Friday, March 01, 2024

अजमेर : आमजन को समझाई ईवीएम की कार्यप्रणाली



अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर), अजमेर डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर के क्षेत्राधीन केन्द्रीय बस स्टेण्ड, अजमेर एवं अटल सेवा केन्द्र, कलक्ट्रेट परिसर में ईवीएम मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। मतदाताओं को ईवीएम मशीन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हो एवं ईवीएम मशीन की कार्य प्रणाली को समझ सकें। इससे मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी।


      गजेन्द्र सिंह राठौड़, सहायक रिटनिर्ंग ऑफिसर, विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर), अजमेर के निर्देशन में उक्त ईवीएम मशीन का केन्द्रीय बस स्टेण्ड, अजमेर एवं अटल सेवा केन्द्र, कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके पश्चात् आगामी नियत दिनांकवार विभिन्न स्थानों,संस्थाओं  एवं कार्यालयों में मशीन का प्रदर्शन जारी रहेगा।


      इस अवसर पर केन्द्रीय बस स्टेण्ड के प्रबंधक महेन्द्र सिंह, रोमेश यादव एवं मीना शर्मा, स्वीप प्रभारी, अजमेर उत्तर विधानसभा मय राजेन्द्र गांधी, आभा गांधी, सुरेश कुमार, शिवराज मेघवंशी, रामलाल, शिवचरण चौधरी, भवानी सिंह, दीपक शर्मा मय टीम एवं अन्य ई.आर.ओ. नॉर्थ स्टाफ आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment