Friday, March 22, 2024

अजमेर : जिला परिषद में बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित



(अजमेर) जिला परिषद के सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप नोडल प्रभारी की अध्यक्षता में बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने बूथ अवेयरनेस ग्रुप में प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी तय करने के साथडोर टू डोर संपर्क अभियान पर विशेष जोर दिया। प्रत्येक मतदाता को जागरूक कर मिशन 75 मतदान के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बैग) के सदस्य दिन प्रतिदिन के प्रोग्राम की मॉनिटरिंग करें एवं फोटो सोशल मीडिया ग्रुप में अधिक से अधिक शेयर करें।

खन्ना ने सभी विकास अधिकारियों को चुनाव में अपनी भूमिका निभाने के लिए भी सजग किया। बैठक एजेंडा बिंदु में जिला मतदाता शिक्षा कमेटी की कार्यकारी सचिव दर्शना शर्मा ने मतदाता जागरूकता के लिए एक अभियान चलाया जाना सुनिश्चित कर वोट प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान किया। इसके लिए जिला परिषद सभागार में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दक्ष प्रशिक्षक तैयार किए गए हैं जो 5 अप्रैल तक बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों की के प्रशिक्षण की कार्य योजना बनाकर प्रशिक्षण कार्य संपादित करेंगे।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्रीमान रामविलास जांगिड़ ने बैग की अवधारणा एवं कार्य प्रणाली पर विस्तार से चर्चा कर अजमेर जिले के इस नवाचार के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक अपनी पहुंच बनाने में सोच समझकरनिर्भीक होकरबिना किसी लोभ लालच के इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाएंगे तथा लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान सभी देंगे। विकास अधिकारी अमित शर्मा ने मतदाता जागरूकता में गांव-गांव ढाणी ढाणी अलख जगाने ओर प्रत्येक मतदाता का वोट डालना निश्चित करने पर अपना उद्बोधन दिया।

जिला मतदाता सोशल मीडिया टीम की सदस्य डॉ. समीक्षा ने त्योहारों के मौसम के साथ मतदान मौसम में रंगने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में अजमेर जिले के सभी विकास अधिकारियोंसभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारीसीडीपीओ महिला बाल विकास विभाग तथा राजीविका के ब्लॉक स्तरीय सदस्यों ने भाग लिया।

 

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment