(अजमेर) अरांई क्षेत्रा के कार्यालयों का निरीक्षण गुरूवार को जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित द्वारा किया गया।
जिला कलक्टर डाॅ. भारती दीक्षित ने सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी अर्चना चैधरी ने उपखण्ड कार्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया। दावा प्रकरणों की प्राथमिकता निर्धारित कर निस्तारण सुनिश्चित करें। शस्त्रों के अनुज्ञापत्रों का आनलाईन इन्द्राज करें। उपखण्ड क्षेत्रा के समस्त पेन्शन्र्स का भौतिक सत्यापान करवाऐं। सम्पर्क पोर्टल के प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। सन्तुष्टि स्तर बढ़ाने के लिए सहायक दस्तावेज अपलोड करने चाहिए।
अरांई तहसील कार्यालय के निरीक्षण के समय तहसीलदार हरीराम उपस्थित रहे। क्षेत्रा में सीमा ज्ञान के प्रकरणों का फसल कटाई के पश्चात दल बनाकर अभियान चलाकर निपटारा के निर्देश दिए। आवक-जावक पंजिका में पालना की एण्ट्री भी की जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बकाया केवाईसी पटवारियों के मध्य वितरित कर दो सप्ताह में शत प्रतिशत करने के लिए कहा गया। प्रतिदिन दो पटवार मंडलों के पटवारी उपखण्ड मुख्यालय पर बुलाकर प्रकरण निस्तारण की कार्ययोजना बनाए। उप कोषाधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के समय ऑनलाइन जीवित प्रमाण पत्रा की प्रक्रिया के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि धारा 251 से संबंधित पंजिका का संधारण किया जाए। अतिक्रमण के प्रकरणों में बेदखली आदेशों की पालना सुनिश्चित हो। भू-रूपान्तरण के संबंध में ऑनलाइन के साथ-साथ कार्यालय पंजिका संघारित की जाए। विभिन्न प्रमाण-पत्रा समय पर जारी होने चाहिए।
जिला कलक्टर ने पंचायत समिति कार्यालय का भी निरीक्षण किया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन्र्स के भौतिक सत्यापन की गति बढ़ाए। इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी को पाबंद किया जाए। महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत श्रमिकों की औसत मजदूरी बढ़ाने के प्रयास किए जाए। श्रमिकों की उपस्थिति ऑनलाइन ही हो। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चयनित माॅडल गांव के लक्ष्यों को पूर्ण करें। मिशन के कार्यों में जन सहभागिता बढाएं। विधायक कोष के कार्यों को तत्काल आरम्भ करावें। साथ ही सांसद कोष के प्रगतिरत कार्यो को पूर्ण करवाने के लिए कार्य में तेजी लाई जाए। महात्मा गांधी नरेगा में औसत मजदूरी बढ़ाने के लिए मेटों को पाबन्द करें।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment