(अजमेर) वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग के उन्मूलन हेतु चिकित्सा विभाग मिशन मोड पर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आज मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ वीरबहादुर की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ वीरबहादुर, टीबी चेस्ट विभाग के HOD डॉ रमाकांत दीक्षित, डॉ नीरज गुप्ता, डॉ राजवीर कुलदीप, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ भारत मेहरडा, विकास ठक्कर आदि उपस्थित रहे।
बैठक में चिकित्सा कार्मिको को टीबी रोग के उन्मूलन कार्यक्रम का प्रशिक्षण, दवाओ की उपलब्धता, टीबी रोग विभाग में CBNAAT मशीन का इंस्टोलेशन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक के अंत में मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ वीरबहादुर ने सभी को एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़न 2025 देश से टीबी रोग के उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया।
2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत
टीबी प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ राजेश टेकचन्दानी ने बताया की संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के अनुसार सभी देशों ने 2030 तक टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य तय किया है, लेकिन भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक ही टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक स्तर पर मिशन मोड पर प्रयास किए जा रहे हैं।
गौरतलब है की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है, इसी क्रम की सफल क्रियान्विति के लिए उक्त बैठक का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment