Wednesday, March 06, 2024

अजमेर : विधानसभा अध्यक्ष देवनानी कल देंगे साइंस पार्क और विद्युत निगम में नए भवन की सौगात



(अजमेर) विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी गुरूवार को शहर को दो बड़ी सौगात देंगे। वे कल पंचशील में अजमेर साइंस पार्क की नीवं रखेंगे। इसके साथ ही वे अजमेर विद्युत वितरण निगम के हाथी-भाटा कार्यालय में नए वाणिज्यिक भवन का लोकार्पण करेंगे।


विधानसभा अध्यक्ष देवनानी गुरूवार को दोपहर 12.30 बजे करीब 20 हजार वर्गमीटर भूमि पर बनने वाले साइंस पार्क की नीवं रखेंगे। साइंस पार्क के चारों ओर चारदीवारी का निर्माण अजमेर विकास प्राधिकरण से करवाया जा रहा है। 

इस चारदीवारी के निर्माण पर करीब एक करोड़ रूपए की लागत आएगी। साइंस पार्क के निर्माण पर 15 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत आएगी। अजमेर में बनने वाला साइंस पार्क पश्चिमी भारत में सबसे आधुनिक होगा। यहां विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण व सोच जगाने के लिए कई आयाम स्थापित किए जाएंगे। साइंस पार्क में एक क्रिएटिविटी जोन बनेगा, जहां विद्यार्थी अपनी विज्ञान सोच और क्षमता को विकसित कर सकेंगे। 

इसमें थीम बेस पार्क, फन साइंस पार्क, आउटडोर साइंस पार्क, तारामण्डल, एक्जीबिट लैब सहित अन्य खासियतें भी होंगी। भौतिक और गणित से जुड़े विभिन्न मॉडल्स भी प्रदर्शित होंगे। भवन को भारतीय स्थापत्य शौलियों के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है। इससे पूर्व प्रातः 10 बजे करीब 2 करोड़ की लागत से बने विद्युत निगम के नए भवन का लोकार्पण करेंगे। देवनानी सायं को शहर में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment