छात्रा प्रियांशी शर्मा ने प्राप्त किये कुल 99.04 पर्सेन्टाईल
गत 12 फरवरी रात को एन-टी-ए- द्वारा जेईई मेन्स परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम घोषित किया गया। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सेल्सियस के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष सेल्सियस के 30 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 पर्सेन्टाईल से ज्यादा प्राप्त किये है] जिसमें 12 विद्यार्थियों ने फिज़िक्स में एवं 17 विद्यार्थियों ने कैमिस्ट्री में 95 पर्सेन्टाईल से अधिक अंक प्राप्त किये है।
सेल्सियस की छात्रा प्रियांशी शर्मा ने फिज़िक्स में 99-7, कैमिस्ट्री में 99-6 एवं कुल 99-04 पर्सेन्टाईल प्राप्त किये हैं। शुभम यादव ने फिज़िक्स में 99-4, कैमिस्ट्री में 99-2 एवं कुल 98-4, चैतन्य माथुर ने फिज़िक्स में 98-4, कैमिस्ट्री में 99-6 एवं कुल 98-3, सुहैल चौहान ने फिज़िक्स में 97-4, कैमिस्ट्री में 99-8 एवं कुल 98-1, युक्ता शर्मा ने फिज़िक्स में 97.9, कैमिस्ट्री में 99-6 एवं कुल 98-1, वर्षा कुमावत ने फिज़िक्स में 95-3, कैमिस्ट्री में 99-8 एवं कुल 97-6, निर्मल कुमार ने फिज़िक्स में 99-2, कैमिस्ट्री में 98-7 एवं कुल 97-3, देवांग शर्मा ने फिज़िक्स में 97-3, कैमिस्ट्री में 99-5 एवं कुल 97-2], मनहर्ष सिंह सोढी ने फिज़िक्स में 94-4, कैमिस्ट्री में 98-2 एवं कुल 95-6, मनोज सिंह ने फिज़िक्स में 95-6, कैमिस्ट्री में 93-9 एवं कुल 94-4, आयुषी पथरिया ने फिज़िक्स में 98-4, कैमिस्ट्री में 97-8 एवं कुल 94-2, दीपांशी पथरिया ने फिज़िक्स में 96-7, कैमिस्ट्री में 96-8 एवं कुल 94-2, सुविर कुमावत ने फिज़िक्स में 94-3, कैमिस्ट्री में 87-1, गणित में 94-5 एवं कुल 93-8, अनवेश मिश्रा ने फिज़िक्स में 87-2, कैमिस्ट्री में 97-1 एवं कुल 93, रैबिका मंडल ने फिज़िक्स में 93, कैमिस्ट्री में 95-2 एवं कुल 92-8, अनुष्का चैधरी ने फिज़िक्स में 87-3, कैमिस्ट्री में 98-7 एवं कुल 92-3, हर्षिता चैधरी ने फिज़िक्स में 92, कैमिस्ट्री में 94-8 एवं कुल 92, राहुल माथुर ने फिज़िक्स में 95, कैमिस्ट्री में 90-2 एवं कुल 90-3, वंशदीप सिंह ने फिज़िक्स में 86], कैमिस्ट्री में 96-1 एवं कुल 90-2, बक्शीश कौर ने फिज़िक्स में 89-6, कैमिस्ट्री में 89-5, गणित में 82-1 एवं कुल 90, अविनाश बिशनोई ने फिज़िक्स में 96-2, कैमिस्ट्री में 90-8 एवं कुल 89-7, काव्यांश सैनी ने फिज़िक्स में 95-2, कैमिस्ट्री में 82-6 एवं कुल 89, हिमांशी भोजवानी ने फिज़िक्स में 81-2, कैमिस्ट्री में 97-5 एवं कुल 88-9, स्तुति तिवारी ने फिज़िक्स में 93-4, कैमिस्ट्री में 88-4 एवं कुल 88-8, वेदिका दोहादिया ने फिज़िक्स में 89-2, कैमिस्ट्री में 94-1 एवं कुल 88-8, सुरज कुमार ने फिज़िक्स में 75, कैमिस्ट्री में 92-9, गणित में 83 एवं कुल 88-7, शहज़ाद खान ने फिज़िक्स में 87-1] कैमिस्ट्री में 92-8 एवं कुल 87-8] निर्मल शर्मा ने फिज़िक्स में 82, कैमिस्ट्री में 95 एवं कुल 87-6, गौरव कुमार ने फिज़िक्स में 85-1, कैमिस्ट्री में 94-8 एवं कुल 87-3, रिषिका कुमावत ने फिज़िक्स में 86, कैमिस्ट्री में 92 एवं कुल 85-4, सक्षम पटवा ने कुल 81, मोनू हेमन्त ने फिज़िक्स में 85-1, जैस्मिन रांणा ने कैमिस्ट्री में 91, रितिक झा ने कैमिस्ट्री में 89-7, रिद्धि शर्मा ने गणित में 89, आशा रावत ने फिज़िक्स में 86, आयशा सिद्दीका ने फिज़िक्स में 85-8 पर्सेन्टाईल प्राप्त किये हैं।
ज्ञात हो कि गत वर्ष भी जेईई मेन्स व नीट में सेल्सियस के विद्यार्थियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यह सेल्सियस के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि साल दर साल सेल्सियस का प्रदर्शन बेहतरीन होता चला जा रहा है। अजमेर में सेल्सियस इंस्टीट्यूट में पढ कर परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की चयन दर सबसे अधिक है। यह शिक्षण के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है। इसीलिए अब सेल्सियस में राजस्थान के बाहर से 20 राज्यों से विद्यार्थी यहा ऑफलाइन आकर पढ़ रहे हैं।
सेल्सियस में आई-आई-टी। जेईई के शिक्षण के लिए अत्यंत अनुभवी शिक्षक हैं। जो की स्वंय आईआईटी। एनआईटी। ट्रिपल आईटी से शिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। सेल्सियस के कैमिस्ट्री संभाग में डॉ. अभिमन्यु कुमावत, इं- अभिषेक भारद्वा, इं- हिमांशु गुप्ता, गणित संभाग में इं अनुराग सिंह चौहान व इं जयेश मोनानी एवं फिजिक्स संभाग में इं आदित्य जैन इं केशव त्रिवेदी इं मेहुल छत्री, राहुल दुबे अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
इन्हीं शिक्षकों के मार्गदर्शन को भारत के प्रत्येक छात्र तक पहुंचाने के लिए सेल्सियस के ऑनलाईन वेंचर नीट काका जेईई के ऑफलाइन मेंटरशिप सेंटर कोटा व सीकर में खोले गए हैं एवं जल्द देश भर के प्रमुख राज्यो में भी खोले जाएँगे। साथ ही इसी वर्ष अजमेर स्थित वैशाली नगर में सेल्सियस की नई शाखा का आरंभ किया जा चुका है एवं कोटा में भी सेल्सियस का ऑफलाइन कोचिंग जल्द ही शुरू होने वाला है।
No comments:
Post a Comment