दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल अजमेर के प्री प्राइमरी विंग में वार्षिक खेलकूद का आयोजन उल्लास के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रतिभावान क्रिकेटर हिमांशु शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि थे।
किड्जी की डायरेक्टर रंजीता तनवर, किड्जी की कोर्डिनेटर साक्षी जैन, हनी किड्स स्कूल की डायरेक्टर चंदना बिजलानी तथा ऑरेंज प्ले स्कूल की डायरेक्टर नेहा सेगल का स्वागत दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के वाईस चेयरमैन करन सिंह चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर पूजा राय चौहान, विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप पंत तथा डीन एकेडेमिक ममता भार्गव ने किया, तत्पश्चात विद्यालय की परंपरानुसार विद्यार्थियों द्वारा मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के तीनों कैम्पस के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी । इसी क्रम में कक्षा, प्री- नर्सरी, नर्सरी और प्रेप के विद्यार्थियों ने विभिन्न दौड़ में भाग लिया ।
इस अवसर पर आयोजित सूर्य नमस्कार तथा जिम्नास्टिक के अद्भुत प्रदर्शन द्वारा विद्यार्थियों ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की थीम "कम्यूनिटी हेल्पर" के अंतर्गत सभी विद्यार्थी नर्स, डाक्टर, फायरफाइटर, शेफ, गार्डनर आदि वेशभूषा में सुसज्जित थे। दौड़ के पश्चात ड्रिल का प्रदर्शन देखकर अभिभावक अभिभूत हो गए। कार्यक्रम में योगा, सूर्य नमस्कार, हूला हूप और स्केटस का प्रदर्शन भी किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रताप पंत ने अपने वक्तव्य में कहा कि शारीरिक विकास के लिये खेलकूद बहुत महत्त्वपूर्ण है तथा इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में हम खेलकूद पर भी प्रमुख रूप से ध्यान देते हैं।
मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विकसित होता है। आज का समय पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रवीण होने का है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से विद्यालय द्वारा दी गई खेल सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने तथा हमेशा खेलकूद में बढ़- चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
अपने उद्बोधन में रितिका ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों की शरीरिक क्षमता के साथ साथ मानसिक क्षमता का भी विकास होता है। अतः हमें खेलों के महत्त्व को ध्यान में रखना चाहिए।
कार्यक्रम में विजयी रहे विद्यार्थियों को मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
No comments:
Post a Comment