राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एक जनआंदोलन के रूप में उभर रही है।
सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने वाले इस अभियान में लोग उत्साह से भागीदारी निभा रहे हैं। अब तक प्रदेश में 7 हजार 926 स्थानों को यात्रा के तहत कवर किया जा चुका है तथा शिविरों में 1 करोड़ 19 लाख से अधिक लोग हिस्सा ले चुके हैं।
मुख्यमंत्री बुधवार को केकड़ी जिले के भांडावास में आयोजित ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ शिविर का अवलोकन करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केकड़ी आर्थिक गतिविधियों के लिए उभरता हुआ क्षेत्र है और क्षेत्र की धागा एवं तेल मिलों का राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। शर्मा ने कहा कि केकड़ी वासियों को भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का भरपूर लाभ मिल रहा है। जिले में अब तक आयोजित 93 शिविरों में करीब सवा लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया है तथा करीब 43 हजार लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई है।
किसानों एवं महिलाओं की आय बढ़ाना लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों की आय में इजाफा हो इसके लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से वार्तालाप और ड्रोन द्वारा प्रदर्शन जैसी उपयोगी योजनाओं से जोड़ने का काम विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान किया जा रहा है। उनकी फसलों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसी प्रकार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है, इससे उनकी आय बढ़ेगी और वे सम्मानपूर्वक जीवन-यापन कर पाएंगी।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरेन्स
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के मूलमंत्र पर काम कर रही है। भ्रष्टाचार संस्थागत हो या व्यक्तिगत, किसी भी सूरत में दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा। इसी क्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपरलीक व नकल रोकने के लिए एडीजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। यह टीम युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को शीघ्र से शीघ्र सजा दिलाएगी। शर्मा ने कहा कि सरकार ने भू-माफिया, खनन माफिया एवं गैंगस्टरों के खिलाफ भी सख्त रूख अपनाया है। संगठित अपराधों को रोकने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
योजनाओं को किया जा रहा बेहतर
शर्मा ने कहा कि सरकार विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा कर उनको और बेहतर स्वरूप दे रही है। इंदिरा रसोई योजना की खामियों को दूर कर इसके स्थान पर अन्नपूर्णा रसोई योजना संचालित की गई है। इसमें समुचित पौष्टिकता के लिए भोजन सामग्री का वजन 450 ग्राम से बढ़ाकर 600 ग्राम कर दिया है और भोजन में श्रीअन्न जैसे बाजरा, ज्वार आदि शामिल किए हैं। उन्होंने कहा कि 73 लाख जरूरतमंद महिलाओं को 450 रूपए में गैस सिलेण्डर दिया जा रहा है जिससे उन्हें चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिलेगी।
इस अवसर पर केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, मसूदा विधायक विरेन्द्र सिंह कानावत, नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा, पूर्व विधायक गोपाल लाल एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment