Friday, January 26, 2024

गणतन्त्र समारोह 2024 : अजमेर में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत करेंगे ध्वजारोहण



(अजमेर) गणतन्त्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन स्थानीय पुलिस लाईन मैदान में प्रातः 9:30 बजे किया जाएगा। 

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस समारोह में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। 

इससे पूर्व उनके द्वारा शहीद स्मारक क्लॉक टावर पर श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि सम्भागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा सम्भागीय आयुक्त निवास पर प्रातः 8.30 बजे तथा सम्भागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रातः 8.45 बजे ध्वजारोहण होगा। 

इसी प्रकार जिला कलक्टर द्वारा  निवास पर प्रातः 8.30 बजे तथा कलेक्ट्रेट पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment