Friday, January 05, 2024

पत्रकारों को लेपटॉप दिलाने के सम्बन्ध में विधायक अनीता भदेल ने सीएम को लिखा पत्र

 अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने अधिस्वीकृत पत्रकारों को लेपटॉप दिलाने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिखा है।



भदेल ने बताया कि वर्ष 2023-24 की बजट घोषणा के अन्तर्गत अधिस्वीकृत पत्रकारों द्वारा लेपटॉप अथवा टेबलेट क्रय करने पर राशि का पुनर्भरण करने का प्रावधान किया गया था। इसके लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को 70 हजार रूपए की राशि तक लेपटॉप अथवा टेबलेट खरीदने की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इस मद में 10 करोड़ का बजट विभाग को उपलब्ध कराया गया था। इसके अनुसार अधिस्वीकृत पत्रकार द्वारा लेपटॉप अथवा टेबलेट क्रय कर बिल प्रस्तुत करने की स्थिति में सम्बन्धित जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के माध्यम से पुनर्भरण किया जाना प्रस्तावित था।


उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों के अधिस्वीकृत पत्रकारों द्वारा नियमानुसार लेपटॉप अथवा टेबलेट खरीद कर बिल पुनर्भरण के लिए सम्बन्धित जिले के सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को प्रस्तुत किए गए है। राज्य स्तर से पुनर्भरण किया जाना लम्बित होने के कारण अधिस्वीकृत पत्रकारों को लाभ नहीं मिल रहा है। अधिस्वीकृत पत्रकारों को लाभान्वित करने के लिए पुनर्भरण की कार्यवाही शीघ्र कराने के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से निवेदन किया गया है। मुख्यमंत्री शर्मा के द्वारा निर्देशित किए जाने पर राज्य के समस्त अधिस्वीकृत पत्रकारों को इसका लाभ मिलेगा।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया हैयह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment