(अजमेर) उर्स मेला-2024 के दौरान दरगाह क्षेत्र में कार्यवाही कर रसोई गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग पाए जाने पर 9 सिलेण्डर जब्त किए गए।
![]() |
प्रतीकात्मक फोटो |
रसद विभाग के प्रर्वतन अधिकारी नीरज जैन ने बताया कि दरगाह क्षेत्र में रसोई गैस सिलेण्डर का दुरूपयोग करने की शिकायत सामने आने पर प्रर्वतन अधिकारी हेमन्त कुमार आर्य, प्रर्वतन निरीक्षक योगेश कुमार मिश्रा एवं अंकुर अग्रवाल का दल गठित किया गया। दल के द्वारा दरगाह क्षेत्र में कार्यवाही कर धोराजी वाला से 4, गणेश डेयरी से 2 तथा गोविन्द टी स्टॉल, शैलेन्द्र टी स्टॉल एवं जाकीर टी स्टॉल से एक-एक सिलेण्डर जब्त किया गया। इन पर एलपीजी आदेश-2000 तथा ई.सी. एक्ट 1955 के तहत सक्षम न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही क्षेत्र में दुकानदारों को 19 किलो के व्यावसायिक गैस सिलेण्डर इस्तेमाल करने के लिए समझाइश कर पाबंद किया गया।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment