Sunday, January 07, 2024

विधानसभा अध्‍यक्ष देवनानी और मुख्‍यमंत्री शर्मा की हुई शिष्‍टाचार मुलाकात

राजस्थािन विधानसभा अध्याक्ष वासुदेव देवनानी और मुख्ययमंत्री भजन लाल शर्मा की शनिवार को विधानसभा में शिष्टााचार मुलाकात हुई। विधानसभा अध्याक्ष देवनानी ने मुख्य मंत्री शर्मा को विनायक दामोदर सावरकर की पुस्त क ''1857 का स्वाषतंत्र्य समर'' की प्रति भेंट की।

 




विधानसभा अध्य क्ष देवनानी से शनिवार को विधानसभा में कृषि, उद्धानिकी व ग्रामीण विकास विभाग मंत्री किरोडी लाल, चिकित्सा5 एवं स्वांस्य्र्  विभाग मंत्री गजेन्द्र  सिंह, संसदीय कार्य विभाग मंत्री जोगाराम पटेल, सामाजिक न्या5य एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत, सांसद रामचरण बोहरा, विधायक जोगेश्व र गर्ग, विधायक कैलाश मीणा, विधायक विश्विराज सिंह मेवाड़, विधायक शंकर सिंह रावत, विधायक राधेश्यावम बैरवा, पूर्व विधायक सतीश पूनिया व पूर्व विधायक शैतान सिंह ने शिष्टाहचार भेंट की।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment