(अजमेर) राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनाना अस्पताल में केक काटा गया व जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं को दिया बैबी किट का वितरण भी किया गया।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में राजकीय महिला चिकित्सालय, अजमेर में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाकर जन्म लेने वाली नवजात बालिकाओं को बेबी किट दिये गये।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में राजकीय महिला चिकित्सालय, अजमेर में बेटी बचाओ लोगो युक्त केक काट कर बालिका जन्मोत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर 45 जन्म लेने वाली नवाजात बेटियों को बेबी किट वितरित किये गये। अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.), अजमेर डाॅ सम्पतसिंह जोधा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिवस का उद्द्शेय जागरूकता फैलाना और लोगों को कन्या भ्रूण हत्या के प्रतिकूल प्रभावों को बताना है। इन्होंने कहा कि लडका-लडकी को समान माना जाकर इनकी देखभाल की जावे एवं किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जावें एवं एक समान षिक्षा दी जावे ताकि बेटी आगे चलकर देष व परिवार वालों का नाम रोशन करें।
अधीक्षक राजकीय महिला चिकित्सालय डाॅ पूर्णिमा पचौरी ने बालिका को देवीतुल्य बताया और कहा की नारी के बिना इस सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। नारी है तो कल है। डाॅ पचैरी ने कहा कि बेटियों को नवरात्रा के दिन माता के रूप में माना जाकर उनकी पूजा की जाती है।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ स्वाति शिन्दे द्वारा बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को मनाया जाता है। इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद किया जाता है। डाॅ शिन्दे द्वारा बालिकाओं के पोषण के संबंध में बताया जाकर माताओं को जागरूक किया।नर्सिंग अधीक्षक, उषा मकवाना ने बताया कि किसी को भी बेटा व बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिये तथा बेटियों को उच्च षिक्षा दी जावे। बेटियां आगे चलकर दो परिवारों का नाम रोशन करती है।
ओमप्रकाष टेपण, जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक द्वारा बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित कराये जाते है। जिसके क्रम में राजकीय महिला चिकित्सालय में बालिका जन्मोत्सव मनाया गया। रितु सिंह द्वारा नन्हीं बेटी पर कविता पाठ कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में रवि विलियम, राजकुमार मण्डरावलिया, आषालता एवं राजकीय महिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थिति रहा।
No comments:
Post a Comment