Wednesday, January 24, 2024

अजमेर : 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

(अजमेर) 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन करने के साथ ही फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ भी किया गया।




अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह मतदाता जागरूकता रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए सूचना केन्द्र पहुंची। रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाहर, मीरशाह अली एवं तोपदड़ा तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावित्री एवं मॉडल सुन्दर विलास के 250 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

सम्भागीय आयुक्त ने फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ

उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित थीम नथिंग लाईक वोटिंग, आई वोट फॉर स्योर - मतदान जैसा कुछ नहीं, मतदान जरूर करेंगे हम के आधार पर सूचना केन्द्र में निर्वाचन फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ सम्भागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है। इसमें मताधिकार का सर्वाधिक महत्व है। यह स्वस्थ्य लोकतन्त्र की नींव है। इसका प्रयोग करने से लोकतन्त्र की नींव मजबूत होती है। विभिन्न चुनावों के लिए निर्धारित मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मतदान सम्बन्धी जागरूकता का सन्देश प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाना चाहिए। इसमें विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाती है। अजमेर में मतदाता जागरूकता के लिए बेहतरीन कार्य हुआ है। डीजिटल प्लेटफार्म का भी अच्छा उपयोग किया गया। मतदाताओं को जागरूक करने की गतिविधियों का सकारात्मक परिणाम सामने आएगा। अगले लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी गुरूवार को भी आमजन एवं विद्यार्थियों के लिए अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगी। शुभारम्भ कार्यक्रम में मतदान की शपथ भी दिलाई गई।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में गुरूवार 25 जनवरी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। इसमें निर्वाचन विभाग के द्वारा जारी थीम पर आधारित ब्लॉक स्तरीय निबन्ध लेखन, कविता लेखन एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर (अजमेर शहर) पर प्रथम, द्वितीय विजेता विद्यार्थियों (विद्यालय एवं कॉलेज शिक्षा), निर्वाचन गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ तथा कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्रों के मुख्यालय तथा समस्त मतदान केन्द्रों पर भी मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें ब्लॉक स्तर पर आयोजित गतिविधियों एवं बीएलओ तथा कार्मिकों को सम्मानित किया जाएगा। उपस्थित आमजन को मतदान की शपथ दिलवाई जाएगी। साथ ही 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे समस्त कार्यालयों में शपथ का आयोजन होगा। कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यरत अधिकारी एवं कार्मिक जिला निर्वाचन अधिकारी के कक्ष के सामने स्थित पार्क में शपथ लेंगे।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के., अतिरिक्त जिला कलकक्टर लोकेश कुमार गौतम, जगदीश प्रसाद गौड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमशंकर वर्मा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचन्द मण्डरावलिया तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय सांवलानी सहित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment