Wednesday, January 10, 2024

अजमेर : महापौर बृजलता हाड़ा ने किया आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण व किए कंबल वितरण



अजमेर नगर निगम की महापौर ब्रजलता हाड़ा ने बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए निगम द्वारा संचालित आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया उन्होंने आज़ाद पार्क के सामने स्तिथ आश्रय स्थल एवं कार्डियोलॉजी विभाग के पास संचालित आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए वहाँ स्तिथ सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया एवं वहाँ पर ठहरे हुए लोगो से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया जिसमें सभी ने व्यवस्थाओं को सराहा एवं रजिस्टर को चेक करा सभी एंट्री की गहनता से जाँच की 

नगर निगम अजमेर द्वारा सात आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है जिसके 396 व्यक्तिओ के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है , वर्ष 2023 में 6663 व्यक्तिओ ने आश्रय स्थल का लाभ लिया 

महापौर ब्रजलता हाड़ा द्वारा रामप्रसाद घाट , बजरंग गढ़ , जवाहर लाल नेहरू हॉस्पिटल , आज़ाद पार्क , बस स्टैंड , रेलवे स्टेशन पर ज़रूरत मंद लोगो को कंबल वितरण किया गया एवं उनसे आश्रय स्थल की व्यवस्थाओं का लाभ लेने का आग्रह किया


No comments:

Post a Comment