अजमेर में पिछले 10वर्षों से डॉक्टर्स और आईआईटियंस द्वारा श्रीनगर रोड पर संचालित सेल्सियस इंस्टीट्यूट की वैशाली नगर ब्रांच का उदघाटन दिनाँक 21 जनवरी 2024 (रविवार) को दोपहर 02 बजे सागर विहार कॉलोनी, होटल अविता के पीछे, वैशाली नगर मे होने जा रहा है।
सेल्सियस इंस्टिट्यूट वैशाली नगर ब्रांच पर अब नीट के साथ साथ जेईई मेंस, एडवांस और BITSAT की तैयारी के लिए भी अलग बैच की शुरुआत करने जा रहे हैं।
सेल्सियस इंस्टीट्यूट द्वारा इससे पहले अपने ऑनलाइन सेगमेंट नीट काका जेईई जो ऑनलाइन माध्यम से प्रत्येक वर्ष 5 लाख से अधिक बच्चो को शिक्षा प्रदान कर रहा है, इसके मेंटरशिप ब्रांच की शुरुआत गत माह कोटा और सीकर में की गई है।
No comments:
Post a Comment