गणतन्त्र दिवस 2024 के जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 76 व्यक्तियों एवं संस्थाओं को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा।
इसमें विश्वाजीत मयूर स्कूल अजमेर को 67वीं विद्यालयी राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (सॉफ्टबॉल 17 वर्ष छात्र) में प्रथम स्थान आने पर, अर्शिया अग्रवाल सेन्ट मेरीज कॉन्वेन्ट स्कूल अजमेर को 67वीं राष्ट्र स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता बास्केटबॉल 14 वर्ष छात्रा सत्र 2024 में स्वर्ण पदक प्राप्त, मनमीत कौर सेन्ट मेरी कॉन्वेन्ट स्कूल अजमेर को 67वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता जिम्नास्टिक 14 वर्ष छात्रा 2023 में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर, महक यादव राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर स्कूली 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर, दिनेश गुर्जर राउमावि मुण्डोती किशनगढ़ को 67वीं विद्यालय राष्ट्रीय स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता जूडो 14 वर्ष छात्र मेंं द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर, पूजा प्रजापत राउमावि मुण्डोती किशनगढ़ को 66वीं विद्यालय राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जूड़ो 19 वर्ष छात्र में भाग लेने पर, रवि कुमार बंजारा दिव्यांग प्लेयर को निर्वाचन विभाग द्वारा जिला आइकन नियुक्त किया गया दिव्यांग मतदान रैली द्वारा दिव्यांगजन को वोट देने के लिए प्रेरित करने पर, अर्जुन परमार योगासन खिलाड़ी जोधपुर में आयोजित तृतीय सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर, आदित्य कुमार केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक एक सीआरपीएफ कैम्पस अजमेर को अन्र्तराष्ट्रीय चैम्पयनशिप में 3000 मीटर, 100 मीटर एवं 200 मीटर में मेडल प्राप्त करने पर, सुपिंकी नांगलिया को नेशनल खिलाडी शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में नेशनल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अजय कुमार भार्गव सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय कोषाधिकारी अजमेर को विधान सभा आम चुनाव 2023 में डबल लॉक संबंधी कार्य सम्पादन एवं राजस्थान की समस्त कोषालय एवं स्थानीय वैन्डरों को स्टाम्प वितरण, चैतना जैन सहायक प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर कार्यालय की संस्थापन शाखा में पदस्थापित रहकर जिला पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश संबंधित कार्य को बडी मेहनत, लगन एवं निष्ठा से समय पर पूर्ण करने पर, कर्मचन्द जाट कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर कार्यालय की संस्थापन शाखा में पदस्थापित रहकर जिला पुलिस के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रशिक्षण, वरीष्ठता, उच्च अध्ययन एवं अग्रिम परीक्षा की स्वीकृति करने पर, राजेश चौधरी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सामान्य शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को विधानसभा आम चुनाव-2023 में एकल खिड़की प्रकोष्ठ में उत्कृष्ठ सेवाओं का प्रदर्शन करते हुए समस्त स्वीकृतियां निर्धारित समयावधि में जारी करते हुए उल्लेखनीय कार्य, बृजेश पाण्डे विशिष्ठ लोक अभियोजक लोक अभियोजक सेशन न्यायालय अजमेर को टाडा प्रकरण में अपराधी को आत्म समर्पण कराने में अहम योगदान करने पर, हरीश दादवानी प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट अजमेर को सामान्य शाखा के समस्त महत्वपूर्ण कार्यो के सम्पादन में विशेष भूमिका, नरेन्द्र चौधरी अध्यापक शिक्षा विभाग विधानसभा आम चुनाव-2023 में स्वीप, प्रशिक्षण, डीपीसी, नियन्त्रण कक्ष एवं विडियोग्राफी प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यो में अहम योगदान करने पर, अजय कुमार सुनारीवाल सूचना सहायक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कलेक्ट्रेट अजमेर को विधानसभा आम चुनाव-2023 में ईआरओ-नेट से संबंधित समस्त कार्य, वीसी नोट, वीसी पीपीटी करना संबंधी महत्पूर्ण कार्य करने पर, विमलेश डेटानी बाल विकास परियोजना अधिकारी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर को अधिनस्थ आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण, चयन एवं मानदेयकर्मीयों के मानदेय का समय पर भुगतान करने में अहम योगदान करने पर, हेमराज वैष्णव उप कारापाल कार्यालय अधीक्षक उच्च सुरक्षा कारागृह अजमेर को हार्डकोर बंदियान के जेल में रहने के दौरान उन पर प्रभावी नियंत्रण एवं जेल में नियमित आकस्मिक तलाशी का नेतृत्व , अवैध सामग्रीयों पर रोकथाम में सहयोग करने पर, हरी किशोर गोयल संस्थापन अधिकारी कलेक्टे्रट अजमेर को सहायता शाखा के समस्त महत्वपूर्ण कार्यो के सम्पादन में विशेष भूमिका अदा की, सतवीर यादव मुख्य प्रहरी कार्यालय अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह अजमेर कई वर्षों से बंद पडे जेल ब्रास बैण्ड को व्यक्तिगत प्रयासों से बंदियों को संगीत के प्रति प्ररित कर ब्रास बैण्ड तथा ऑर्केष्ट्रा बैण्ड का प्रशिक्षण दिलवाने में अहम योगदान करने पर, डॉ. नवीन परिहार संयुक्त निदेशक अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) पशुपालन विभाग अजमेर को विभागीय योजनाओं में शतप्रतिशत उपलब्धी एवं अन्तराष्ट्रीय होली महोत्सव के समय ऊंट महोत्सव का पुष्कर में प्रथम बार सफलतापूर्वक आयोजन करवाने पर, रवि कुमार रामावत कनिष्ठ सहायक राजस्व मण्डल राजस्थान अजमेर को राजकीय कायोर्ं को पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक तत्परता व उत्कृष्टता से संपादित करने पर, जितेन्द्र कुमार गहलोत सूचना सहायक सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कलेक्ट्रेट अजमेर को विधानसभा आम चुनाव 2023 में तकनीकी प्रकोष्ठ से संबंधित समस्त कार्योे का सफल संचालन करने पर, नितिन शर्मा वरिष्ठ सहायक न्याय शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को राजकीय कार्य पूर्ण निष्ठा से एवं गहन दायित्व के साथ राजकीय अवकाश में भी उपस्थिति होकर कार्य किया, मनीष मनसावर सहायक प्रोग्रामर जिला रसद कार्यालय अजमेर को कार्मिक द्वारा सरकारी कार्मिकों से गेहूं की राशि वसूली हेतु सराहनीय कार्य करने पर, अभिषेक गर्ग सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग अजमेर को महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय की सुरसुरा, सलेमाबाद एवं किशनगढ़ यात्रा के दौरान वीआईपी सम्बन्धी विभागीय कार्य अल्प समय में द्रुतगति से करवाये साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में नोडल अधिकारी के रूप में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, मंजू चौधरी प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि. पाटन किशनगढ़ को गत 3 वर्षों में विद्यालय के समुचित भौतिक विकास एवं संसाधनों की उपलब्धता में भामाशाओं व अन्य एजेन्सियों से सर्वांगीण विकास करने पर, डॉ. शालिनी मीना उप अधीक्षक को कार्यालय अधीक्षक सामूहिक चिकित्सालय संघ अजमेर निरोगी राजस्थान, कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य करने पर, चेतन कुमार शर्मा प्रशासनिक अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर को संभाग दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों एवं श्रमदान में अपना योगदान भामाशाहों द्वारा विभाग को भौतिक सहयोग दिलाने पर, मुकेश कुमारी प्रधानाचार्य मंगलचंद मीरशाह अली राउमावि अजमेर को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2018 में प्राप्त पुरस्कार राशि से विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु 21 सेट फर्नीचर टेबल स्टूल देने पर, सुरेन्द्र सिहं गुर्जर सहायक प्रोग्रामर को तहसील कार्यालय पीसांगन राजकीय राजस्व ऑनलाईन से सम्बन्धित कार्यों का समयबद्ध निष्पादन करने पर, चांद अली सहायक प्रोग्रामर एडीएम सिटी कार्यालय अजमेर को विधानसभा आम चुनाव 2023 में कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, दौलतराम वरिष्ठ सहायक तहसील कार्यालय पुष्कर को विधानसभा आम चुनाव 2023 में उत्कृष्ठ कार्य किया व राजस्व शाखा में भी पूर्ण निष्ठा व लगन से राजकार्य सम्पादित करने पर, नन्द किशोर चौहान वरिष्ठ सहायक राजस्व शाखा कलेक्ट्रेट, अजमेर शाखा में आवक-जावक पंजिका एवं अन्य समस्त पंजिकाओं को संधारित करना एवं विधानसभा आम चुनाव 2023 हेतु गठित निजी वाहन अधिग्रहण प्रकोष्ठ में विशेष कार्य करने पर, सुरेन्द्र सिंह सूचना सहायक कलेक्ट्रेट, अजमेर को ऑनलाईन सम्बन्धी कार्य एवं चुनाव सम्बन्धी कार्य करने पर, सुधीर तोमर व्याख्याता सोफिया स्कूल अजमेर को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2011 से सम्मानित करने पर, राजीव शर्मा वरिष्ठ रेडियोग्राफर राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़ को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, नीरज कुमार जैन प्रवर्तन अधिकारी जिला रसद अधिकारी अजमेर को राजकीय कायोर्ं को पूर्ण दक्षता, निष्ठापूर्वक तत्परता व उत्कृष्टता से संपादित करने पर, शारदा मालाकार प्रधानाध्यापिका राउप्रावि को भागीरथ भवन शैक्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं महिला सशक्तिकरण में योगदान करने पर, गिरिराज मीणा वनरक्षक उप वन संरक्षक अजमेर को वन क्षेत्र में अतिक्रमण एवं अवैध खनन के प्रति प्रभावी कार्यवाही करने पर, डॉ घनश्याम मोयल ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीसांगन को राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सफल संचालन एवं चिकित्सा विभाग की समस्त गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, डॉ मोनिका कुरी चिकित्सा अधिकारी को पीएचसी को राष्ट्रीय कार्यक्रमों का सफल संचालन एवं चिकित्सा विभाग की समस्त गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, बबीता सिंह एईएन नगर निगम अजमेर को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अजमेर को ओडीएफ प्लस प्लस दिलाने का कार्र्य करने पर, कैलाश भाट वाहन चालक पूल शाखा कलेक्ट्रेट अजमेर को ड्यूटी को पूर्ण सजगता एवं तत्परता के साथ अंजाम दिये जाने के लिए, अंकुर गोयल निदेशक एनआईसी अजमेर को विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदान दल एवं मतदान दल गठन प्रकोष्ठ, ईवीएम प्रकोष्ठ सहित समस्त चुनाव में अपना विशिष्ठ योगदान करने पर, डॉ. राकेश रोशन शर्मा सहायक निदेशक क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, अजमेर को हत्या, पॉक्सो-बलात्कार, दुर्घटना, एनडीपीएस आदि प्रकरणों एवं भीलवाडा भट्टी हत्याकांड आदि को सही दिशा में ले जाने में योगदान करने पर, बनवारी लाल मीणा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका पुष्कर को 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में साफ-सफाई सजावट सम्बन्धी कार्यो में उत्कृष्ट योगदान करने पर, सुशिवाक्षी खाण्डल उपखण्ड अधिकारी अजमेर को विधानसभा आम चुनाव 2023 में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, सुमन मालीवाल अधीक्षक ग्रेड प्रथम केन्द्रीय कारागृह अजमेर बंदी सुधार व पुनरूत्थान, शिक्षा, बंदी स्किल डवलपमेंट में नवाचार में योगदान करने पर, राम अवतार मेघवाल लैब टैक्नीशियन जेएलएन, मेडिकल कॉलेज, अजमेर को चिकित्सा व्यवस्था में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करने पर, भंवर सिहं विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीनगर को विधानसभा आम चुनाव 2023 एवं पंचायती राज योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, प्रशान्त झा वरिष्ठ सहायक नागरिक सुरक्षा, अजमेर को वर्ष 2006 से 2014 में अजमेर का नागरिक सुरक्षा प्लान तैयार कर भारत सरकार को भेजा, बिपरजॉय चक्रवात के दौरान सफल रेस्क्यू संचालन करने पर, सलमान खान स्वयं सेवक नागरिक सुरक्षा, अजमेर को हाल ही में बिपरजॉय चक्रवात एवं बाढ आदि में 100 से अधिक रेस्क्यू में भाग लेकर लोगों की जान बचाने पर, शैतान सिहं तहसीलदार किशनगढ़ को विधानसभा आम चुनाव 2023 में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, डॉ संजय भार्गव संयोजक जेएलएन, मेडिकल कॉलेज, अजमेर को एक साथ 5 हजार स्टूडेंट्स की सीपीआर देकर नेशनल बुक रिकार्ड और एशियन वल्र्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने पर, डॉ अरविन्द खरे अधीक्षक एवं वरिष्ठ एनेस्थटिक जेएलएन, मेडिकल कॉलेज, अजमेर को एक साथ 5 हजार स्टूडेंट्स की सीपीआर देकर नेशनल बुक रिकार्ड और एशियन वल्र्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज कराने पर, कांता रावत व्याख्याता राउमावि भवानी खेडा, नसीराबाद को शिक्षा के क्षेत्र में शत-प्रतिशत परिणाम एवं चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने पर, वर्तिका शर्मा जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी अजमेर को स्वीप गतिविधियों एवं विधानसभा चुनाव 2023 में उत्कृष्ठ कार्य एवं सभी राजकीय समारोह का सफल संचालन करने पर, चन्द्रशेखर शर्मा व्याख्याता राउमावि, खानपुरा अजमेर को गत 04 वर्षो में छात्र-छात्राओं का सर्वश्रेष्ठ बोर्ड परीक्षा परिणाम के साथ-साथ चुनाव में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर, दीपक कादिया कनिष्ठ सहायक जिला परिषद अजमेर को जिला स्तरीय, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई अन्तर्गत प्राप्त परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण एवं विभिन्न पंचायती राज योजनाओं के लिये उच्चाधिकारियों के दिये गये निर्देशों का समय पर निर्वहन करने पर रानू सांखला सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनगर रोड, पालबिछला, जैन मंदिर की गली, अजमेर को सामाजिक कार्यकर्ता, गरीब परिवार के बच्चों के लिए कपड़े, स्कूल बैग, कापी-किताब एवं अन्य आवश्यक साम्रगी उपलब्ध करने पर, प्रदीप कुमार कच्छावा सामाजिक कार्यकर्ता राजीव गांधी कॉलोनी, नृसिंह पुरा, अजमेर को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर, सुनन्दिनी गौड माउथ आर्टिस्ट को कला के क्षेत्र में अहम योगदान करने पर, फाउण्डेशन फियोर दी लोटो इण्डिया, आईएनसी समाजिक संस्था इमली मौहल्ला, छोटी बस्ती, पुष्कर को ग्रामीण अंचल की आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने में अहम योगदान करने पर, सिद्धार्थ चौहान जिला कार्यक्रम अधिकारी को मैजिक बस इण्डिया फाउण्डेशन अजमेर शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में क्रियात्मक जीवन कौशल शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने पर, क्षत्राणी कल्प परिवार सामाजिक संस्था किशनगढ को विधवा महिलाओं के परिवारों के उत्थान हेतु आर्थिक एवं सामाजिक संबंल देने में योगदान करने पर, सुगौरी माहेश्वरी समाज सेवक शास्त्री नगर, ममता मिष्ठान के सामने, अजमेर को समाज के उत्थान के लिए लोगो को कैलीग्राफी सिखाकर आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में योगदान करने पर, भूपेन्द्र सिंह राठौड मोटिवेशनल स्पीकर किशनगढ को एक करोड से अधिक लोगों को सकारात्मक सोच से प्रेरित तथा 2 गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड भी बनाये जाने पर, कुमार लालवानी सामाजिक कार्यकर्ता सिंधी युवा समिति संगठन को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने पर, मथुरा दास मुखिया पुजारी एवं व्यवस्थापक राजकीय आत्मनिर्भर मंदिर मदन मोहलनाल जी गुसाई जी घाटी, किशनगढ को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर, उपखण्ड अधिकारी पुष्कर एवं सचिव अस्थायी समिति व्यवस्थापक मन्दिर ब्रह्मा जी महाराज पुष्कर को 22 जनवरी 2024 को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर तथा रेव. सिस्टर अनुषा सचिव, सर्व धर्म मैत्री संघ, अजमेर सेंट मेरिज कॉन्वेट स्कूल, अलवर गेट अजमेर को सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम, शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान करने, सलोचना कंवर सूचना सहायक कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी को विधानसभा आम चुनाव 2023 में उत्कृष्ठ कार्य तथा रामविलास जांगिड प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छातड़ी को जिला स्वीप कॉर्डिनेटर के रूप में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किया जाएगा।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment