(अजमेर) विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत अजमेर नगर निगम क्षेत्र में 22 स्थानों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
नगर निगम के आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान नगर निगम अजमेर द्वारा 22 चिन्हित स्थानों पर प्रतिदिन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर स्थल पर डे नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। शिविरों का समय प्रातः 10 बजे से सांय 5.30 बजे तक रहेगा। प्रतिदिन दो स्थानों पर शिविर संचालित होंगे। सोमवार 18 दिसम्बर को सामुदायिक भवन छतरी योजना एवं धोलाभाटा सामुदायिक भवन, 19 दिसम्बर को राजेन्द्र स्कूल पहाडगंज एवं सामुदायिक भवन भगवानगंज, 20 दिसम्बर को प्राईवेट बस स्टेण्ड दौलतबाग के सामने एवं नागफणी तिराहा तथा 21 दिसम्बर को किसान भवन ब्यावर रोड एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माखुपुरा में शिविर लगेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 22 दिसम्बर को टीटी कॉलेज जयपुर रोड एवं सामुदायिक भवन कुन्दन नगर, 23 दिसम्बर को आदर्श नगर पार्क के पास एवं सम्राट पृथ्वीराज चौराहान राजकीय महाविद्यालय, 24 दिसम्बर को शास्त्रीनगर शॉपिंग सेन्टर एवं सामुदायिक भवन केशव नगर, 25 दिसम्बर को अलवर गेट थाने के पास एवं सामुदायिक भवन जौंसगंज, 26 दिसम्बर को सामुदायिक भवन हरिभाऊ उपाध्याय नगर एवं लौंगिया क्वाटर देहली गेट, 27 दिसम्बर को नाका मदार शॉपिंग सेन्टर एवं तोपदडा स्कूल के पास तिराहा तथा 28 दिसम्बर को सामुदायिक भवन पुलिस लाईन एवं पार्किंग स्थल पुराना पशु चिकित्सालय नया बाजार में शिविर लगेंगे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment