Wednesday, December 13, 2023

मतदान दिवस पर करणपुर क्षेत्र के कार्यालयों में 5 जनवरी को रहेगा अवकाश




राजस्थान के  श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में मतदान के दिन 5 जनवरी को अवकाश रहेगा।  इस संबंध में राज्य सरकार के वित्त (मार्गोपाय) विभाग ने आदेश जारी किया है। इस विधानसभा क्षेत्र स्थित कार्यालयों में मतदान के दिन यह अवकाश पराक्रम्य लिखित अधिनियम- 1881 के तहत रहेगा ताकि मतदाता मतदान कर सकें। 


साथ ही सामान्य प्रशासन (ग्रुप- 2) द्वारा जारी आदेश के अनुसार ऐसे समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी जो करणपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पंजीकृत मतदाता हैं, को मतदान दिवस पर मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के लिए समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर्स)/ विभिन्न विभागों/ उपक्रमों /बोर्ड / निगमों आदि के विभागाध्यक्षों को प्राधिकृत किया गया है।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment