सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक, शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय के नाम किए हैं।
इसके साथ ही तैराकी, बैडमिंटन, चैस तथा क्रिकेट जैसे खेलों में विभिन्न पदक जीतकर एक विशेष पहचान कायम की है। इसके लिए विजेताओं के अभिभावक पूरा श्रेय विद्यालय प्रबंधन तथा प्रशासन को देते हैं। विद्यालय भी पूरी तरह से विद्यार्थियों के प्रति समर्पित है।
टेबल टेनिस सीबीएसई क्लस्टर का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। प्रबंधन द्वारा की गई तैयारियों को अभिभावक एवं प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया। साथ ही राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन भी विद्यालय में ही किया गया। प्रतिभागियों व अभिभावकों का कहना था कि सतगुरु का प्रांगण एवं सुविधाएं न केवल राज्य स्तरीय बल्कि अंतर्राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए उपयुक्त स्थल है।
स्वनिर्माण व स्वचिंतन की प्रेरणा देता - किस्सा मौजपुर का
पंचशील नगर स्थित सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल में द्वितीय सत्र का वार्षिक उत्सव 'अनुभूति- मिरर टू सेल्फ' विद्यालय निदेशक राजा डी.थारवानी, संयुक्त सचिव भूमिका थारवानी,प्रधानाचार्य जी. के. मिश्रा के संयुक्त तत्वाधान में बहुत ही शानदार तरीके से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी(अध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ नागेंद्र सिंह (रिटायर्ड डीन, एमडीएस यूनिवर्सिटी) के रूप में रहे। अतिथि गण द्वारा दीप प्रज्वलन एवं विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय निदेशक एवं संयुक्त सचिव द्वारा पधारे हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य जी के मिश्रा ने सभी अभिभावकों को संबोधित किया। कार्यक्रम का विषय बहुत ही रोचक रखा गया -किस्सा मौजपुर का। मौजपुर के माध्यम से विभिन्न दृश्यों को दर्शकों के बीच रखा गया।
विभिन्न प्रस्तुतियों ने मन मोहा
नन्हें-मुन्हें कलाकारों ने अपने अभिनय एवं नृत्य द्वारा दर्शक गण का मन मोह लिया। स्वरचित गीत 'आविष्कार' ने विज्ञान के क्षेत्र में हुए विभिन्न आविष्कारों के प्रभाव व दुष्प्रभाव को अपने अभिनय द्वारा प्रदर्शित किया। आधुनिक व सांस्कृतिक गीतों की मिश्रित छटा बिखेरते नृत्यों से पूरा ऑडिटोरियम झूम उठा। बुलिंग जैसे संवेदनशील विषय को भी सहजता के साथ मंच पर दर्शाया गया। बेटा-बेटी की समानता को भी अभिनय का अभिन्न अंग बनाया गया।
अभिभावक गण को अपने नौ- ननिहालों पर गर्व
विद्यालय द्वारा ऑलराउंडर अवार्ड, एकेडमिक एक्सीलेंस,अचीवर्स ऑफ एस. आइ.एस.,100% अटेंडेंस,परफॉर्मिंग आर्ट , स्पोर्ट्स एक्सीलेंस और अन्य कई श्रेणियो में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही बेस्ट हाउस और स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवार्ड भी सभी के बीच कौतूहल का विषय रहा। जहां अपने बच्चों को पुरस्कृत होते देख सभी अभिभावक स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे तथा अपने बच्चे की तरक्की को देखकर खुश थे।
समारोह का सफल आगाज
मुख्य अतिथि वासुदेव देवनानी द्वारा विद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन की सराहना की गई तथा कार्यक्रम की सफलता का पूरा श्रेय विद्यालय प्रबंधन को दिया।देवनानी जी ने कहा कि स्कूल को संचालित हुए मात्र दो ही वर्ष पूरे हुए हैं लेकिन इसका प्रबंधन और प्रशासन इतना कर्मठ है कि इसने पूरे अजमेर में वर्चस्व स्थापित किया है। हैड गर्ल और हैड बाॅय ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जिसमें पिछले वर्ष की उपलब्धियों का वर्णन किया गया।
No comments:
Post a Comment