राजस्थान में चिकित्सा विभाग के नेशनल हेल्थ मिशन के मिशन निदेशक डॉ जीतेन्द्र सोनी ने प्रदेश में संचालित राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की व विकसित संकल्प भारत यात्रा को लेकर विभिन्न दिशानिर्देश जारी दिए।
(अजमेर) अधिक जानकारी देते हुए कमला नेहरु टीबी प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ राजेश टेकचन्दानी ने बताया की केन्द्रीय क्षय अनुभाग नई दिल्ली द्वरा वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है इसी क्रम में एमडी एनएचएम डॉ जीतेन्द्र सोनी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा की व विकसित संकल्प भारत यात्रा को लेकर विभिन्न दिशानिर्देश जारी दिए।
गौरतलब है की केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य फ्लेगशीप केन्द्रीय प्रवर्तित योजनाओं यथा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय सिकल सैल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम आदि के बारे में जागरूकता प्रदान करना, अन्तिम छोर तक उनकी शत-प्रतिशत पहुँच सुनिश्चित करना, लाभार्थियों का पंजीकरण/जाँच करना तथा उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है।
No comments:
Post a Comment