डॉक्टर्स एवं आईआईटीएन्स द्वारा संचालित अजमेर के सेल्सियस इंस्ट्टियूट ने कोटा के बाद अब सीकर में भी अपना सेंटर - नीट काका जेईई मेंटोरशिप सेंटर के नाम से शुरू किया।
इस सेंटर का उद्घाटन 17 दिसंबर को गुरूकृपा हॉस्पिटल के सामने पीपराली रोड़ सीकर में किया गया। इस सेंटर पर सेल्सियस व नीट काका जेईई के शिक्षकों का मार्गदर्शन व उनके द्वारा लिखी पुस्तकें, चार्ट्स्, व सभी प्रोडक्ट्स उपल्बध होंगे।
इस कार्यक्रम में सेल्सियस तथा नीट काका जेईई के निदेशक व संस्थापक डॉ. अभिमन्यु कुमावत, विकास कुमावत, डॉ. हिमांशु ओझा और डॉ. शिव शंकर मित्तल उपस्थित थे।
सेल्सियस इंस्टिट्यूट व नीट काका जेईई के शिक्षक स्वंय डॉक्टर्स व इंजिनियर्स हैं, जिससे विद्यार्थियों को सटीक दिशा में आगे बढ़ने के लिए सही मार्गदर्शन प्राप्त होता है। इसी बात का नतीजा है कि नीट काका जेईई के मेंटोरशिप सेंटर के उद्घाटन पर 550 से भी अधिक विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा।
इतनी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति से यह पता चलता है कि नीट काका जेईई ने पूरे भारतवर्ष में अपने नाम का लोहा मनवाया है। यहाँ के सभी शिक्षकों से विद्यार्थी पढ़ना चाहते हैं, उनके नोट्स् को पढ़ते हैं, उनके द्वारा लिखी गई सभी पुस्तकों को पसंद करते हैं व उनसे मार्गदर्शन और मेंटोरशिप प्राप्त करना चाहते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक डॉ. अभिमन्यु कुमावत ने कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी के जीवन में पढ़ाई के साथ व्यायाम व सही भोजन का बहुत महत्व है। सही तरह से तैयारी करने के लिए टाईम मेनेजमेंट सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, जिससे विद्यार्थी सकारात्मकता तथा बिना किसी तनाव के साथ आगे बढ़ सकते हैं व परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते हैं। नीट काका जेईई मेंटोरशिप सेंटर पर विद्यार्थियों को यही मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिससे वे बिना किसी नकारात्मक विचार के अपने लक्ष्य की तरफ आगे बढ सकते हैं। छात्र के जीवन में सकारात्मकता गायब होती जा रही है और वो मानसिक तनाव, चिंता व डिप्रेशन का शिकार होते जा रहे हैं। इसी कारण आज कोटा, सीकर व अन्य शहरों में विद्यार्थियों की खुदखुशी की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। जबकि अजमेर के सेल्सियस इन्स्टीट्यूट के छात्रों के जीवन में एक सकारात्मकता है और यह इसी वजह से है कि यहाँ पर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ परीक्षा के स्टेªस को कैसे दूर रखा जाए, यह भी सिखाया जाता है। कोटा व सीकर शहर की तरह ही देश के विभिन्न शहरों में भी इसी प्रकार के मेंटोरशिप सेंटर शुरू किए जाएंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्राप्त हो सके।
ज्ञात हो कि दिनांक 10 दिसम्बर को कोटा मेंटोरशिप सेंटर का उद्घाटन भी किया गया था। जिसमें 800 से अधिक विद्यार्थी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। आगामी दिनों में सेल्सियस इन्स्टीट्यूट की नई शाखा वैशाली नगर अजमेर में शुरू होने वाली है जिसमें 8वीं, 9वीं, 10वीं, ओलिंपियाड, एनटीएससी, 11वीं, 12वीं कक्षा एवं नीट तथा जेईई की तैयारी कराई जाएगी।
ज्ञात हो कि इसी वर्ष 2023 में 60000 से अधिक विद्यार्थियों ने सेल्सियस और नीट काका जेईई की पेड मेम्बरशिप ली है अर्थात उनके ऑफलाईन व ऑनलाईन कोर्सस्, टेस्ट सीरीज़, कांउसलिंग प्रोग्राम, किताबों को खरीदा है। यह दर्शाता है कि नीट काका जेईई, नीट और जेईई की तैयार कर रहे छात्रों की पहली पसंद बनता जा रहा है।
No comments:
Post a Comment