Tuesday, November 07, 2023

प्रेसीडेंसी स्कूल द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए किया गया नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन



प्रेसीडेंसी स्कूल के तत्वाधान में कक्षा 6 से 9 के छात्र- छात्राओं ने मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से किशनगढ़ के पुराने बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया  

विद्यालय चेयरमैन जी.एस. सिंघवी ने  जानकारी दी कि स्कूल के छात्रों को भी चुनाव के बारे में पूरी जानकारी हो साथ ही इस जानकारी को वे जन- जन तक पहुँचाएँ  ताकि देश में या राज्य में अच्छी सरकार का गठन किया जा सके 

इसी  उद्देश्य से प्रेसीडेंसी स्कूल  की ओर  से समय - समय पर नुक्कड़ नाटक जैसे  कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है   



निदेशक गरिमा सिंघवी के निर्देशन में किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्या  महेंद्रा कँवर द्वारा किया गया सत्रह विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक में भागीदारी निभाई जिसके प्रत्यक्ष दर्शी शैतान सिंह ( तहसीलदार किशनगढ़), अमृतराज सैनी (शिक्षा विभाग सहायक ), सुमन मीणा (वरिष्ठ शिक्षिका), महेश कुमावत , भवदीप हाड़ा ( व्याख्याता), विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे 



No comments:

Post a Comment