Friday, November 17, 2023

विधानसभा आम चुनाव 2023 : सेंट फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन



(अजमेर) विधानसभा आम चुनाव-2023 में स्वीप के नोडल अधिकारी ललित की अध्यक्षता में शुक्रवार को सेंट फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

मतदाता शिक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश कटारा ने उपस्थित अभिभावकों तथा मतदाताओं को मतदान के बारे में जागरूक किया। विभिन्न मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही चुनाव में प्रयोग होने वाले विभिन्न पहचान पत्रों के बारे में भी बताया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रामपाल जाट, जेल अधीक्षक एवं अजमेर सर्व धर्म सभा के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किया।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment