Monday, November 06, 2023

जयपुर की 19 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 289 प्रत्याशियों ने दाखिल किये 378 नामांकन पत्र

नामांकन के अंतिम दिन 162 प्रत्याशियों ने किये 206 नामांकन 

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 31 उम्मीदवारों ने किये नामांकन 

दूदू विधानसभा क्षेत्र से न्यूनतम 4 प्रत्याशियों ने किये नामांकन



विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्र से कुल 289 प्रत्याशियों ने 378 नामांकन पत्र दाखिल किये हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को 162 प्रत्याशियों ने 206 नामांकन पत्र जमा करवाए।


उन्होंने बताया कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने 17 नामांकन पत्र, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 15 प्रत्याशियों ने 17 नाामांकन तो वहीं शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 13 उम्मीदवारों ने 16 नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। चौमूं विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने 17 नामांकन पत्र, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन पत्र, दूदू विधानसभा क्षेत्र से 4 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन पत्र, झोटवाड़ा से विधानसभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन पत्र दाखिल किये।


उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आमेर विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों ने 28 नामांकन पत्र, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने 16 नामांकन पत्र, हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों ने 25 नामांकन पत्र, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 19 प्रत्याशियों ने 26 नामांकन पत्र, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से 18 प्रत्याशियों ने 29 नामांकन पत्र जमा करवाए हैं। वहीं, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन जमा दाखिल करवाए हैं।


 वहीं, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 31 प्रत्याशियों ने 34 नामांकन पत्र, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने 18 नामांकन पत्र, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 26 प्रत्याशियों ने 31 नामांकन पत्र, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने 15 नामांकन पत्र, बस्सी विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने 21 नामांकन पत्र, चाकसू विधानसभा क्षेत्र से 6 प्रत्याशी ने 8 नामांकन पत्र जमा करवाए।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment