(अजमेर) अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को वोटर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत केसरगंज गोल चक्कर पर एसडीएम शिवाक्षी खाण्डल के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं राजेंद्र स्कूल, डीएवी केसरगंज स्कूल ,सिंधि स्कूल खारि कुई, डिग्गी के संयुक्त तत्वाधान में केसरगंज, गोल चक्कर के चारों तरफ मतदान मानव श्रृंखला का निर्माण किया।
इसमें वोट की फॉर्मेशन बनाई गई एवं वोट अपील वॉल पर सभी जागरूक मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर अपना एक मैसेज अंकित किए। वोट देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
सीडीपीओ विमलेश देटानी, स्वीप प्रभारी वीणा अग्रावत, स्वीप गतिविधि प्रभारी संजय मुदगल, देवेंद्र जिरोता आदि उपस्थित रहे। उपस्थित छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, समस्त सुपरवाइजर, बीएलओ एवं उपस्थित जागरूक मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment