पुष्कर। पुष्कर में ऋषि वेदव्यास समिति ओर तीर्थ पुरोहित संघ की ओर से तीर्थ नगरी पुष्कर में भगवान परशुराम जी एवं ऋषि वेदव्यास जी के नाम मार्ग का नामांकन करने और दोनों की मूर्ति स्थापना को लेकर स्थानीय तीर्थ पुरोहितों ने पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी बीएल मीना को ज्ञापन दिया गया।
तीर्थ पुरोहितों ने ज्ञापन में तीर्थ नगरी पुष्कर हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक तीर्थ स्थल और पाराशर और ब्राह्मण समाज के बहुमूल्य हजारों हिंदू परिवारों के इस तीर्थ नगरी में मुख्य मार्ग और चौराहे का नाम भगवान परशुराम जी और ऋषि वेदव्यास जी के नाम मार्गो का नामांकन कर एवं मुख्य स्थानों पर दोनों की मूर्ति की स्थापना की जावे जिसको लेकर ऋषि वेदव्यास समिति की ओर से ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है।
वहीं आगामी 5 अक्टूबर को प्रस्तावित पालिका की बैठक में दोनों महत्वपूर्ण बिंदुओं को पारित करवाने को लेकर पालिका अध्यक्ष एवं पालिका ईओ द्वारा जल्द से जल्द इसकी स्वीकृति पारित कर मार्गो का नामांकन करवा कर मूर्ति स्थापना भी जल्द करवाई जाए। जिससे तीर्थ नगरी में आने वाले यात्रियों एवं स्थानीय हजारों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक तीर्थ नगरी पुष्कर के निवासी गौरवान्वित महसूस कर सके ।
ज्ञापन के दौरान
तीर्थ पुरोहित संघ कोषाध्यक्ष विमल पाराशर, उपाध्यक्ष पुष्कर नारायण पाराशर,संजय पंडित, अंकित पाराशर, रितेश पाराशर, आशीष पाराशर,देवांश पाराशर, वरूण पाराशर, गौरव पाराशर सहित तीर्थ पुरोहित मौजूद थे।
![]() |
Sitaram Gehlot |
No comments:
Post a Comment