Sunday, October 01, 2023

पुष्कर : पालिका अध्यक्ष महर्षि ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत पुष्कर वराह घाट सहित मुख्य बाजारों में किए स्वच्छता कार्य



पुष्कर। 1 अक्टूबर को नगर पालिका पुष्कर क्षेत्र  मे प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के अहान पर नगर पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि,भाजपा ज़िला महामंत्री अरुण वैष्णव, पुष्कर मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी सहित पुष्कर पालिका क्षेत्र वासियों के साथ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपने को पूरा करने के लिए भारत में स्वच्छता का जो जन आंदोलन चला है, जो सामाजिक आंदोलन चला है, हम सब उसके भागीदार हैं। और इस मूहिम के भागीदारी बने। 

गांधी जयंती से पूर्व स्वच्छ अभियान में 1 घंटे के श्रमदान पालिका क्षेत्र के मुख्य मार्ग एवं गल्ली मोहल्लों मैं सफाई अभियान किया गया । पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि  ने पुष्कर वासियों से आग्रह किया कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आहान किया है कि हमारा पुष्कर शहर स्वच्छ रहे हमारा देश स्वच्छ रहे इसके देश संपूर्ण शहर वासियों को संदेश दिया कि हमारा घर मोहल्ला गली  स्वच्छ एवं साफ रहे गांधी जयंती की के पूर्व शहर में स्वच्छता सफाई कार्यक्रम करके संदेश दिया की कोई भी पुष्कर वासी घर के बाहर एवं सड़कों पर कचरा नहीं डालें नगर पालिका  द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यकर्ताओं द्वारा पालिका में साफ सफाई की जाएगी एवं गले सूखे कचरे को प्रत्येक घर से ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से चिन्हित कचरा संग्रहण केंद्र पैर गीले एवं सूखे कचरे को डम किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपस्थित लोगों को बताया कि अपने शहर की गली मोहल्ले को स्वच्छ एवं साफ रखें। कार्यक्रम में उपस्थित रहे नगर पालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, भाजपा ज़िला महामंत्री अरुण वैष्णव, पुष्कर मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी सहित गणमान्य लोग  उपस्थित रहे।

Sitaram Gehlot


No comments:

Post a Comment