पुष्कर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर घाटी में आज चतुर्थ दिवस पर पिछले कई वर्षों से 8500 से अधिक सांपो का जीवन बचाने वाले पुलिसमित्र टीम प्रभारी अमित भट्ट व सांवरा शर्मा'का स्थानीय संघ के सचिव नंद किशोर वैष्णव द्वारा स्काउट परम्परा से स्वागत अभिनंदन व सम्मान किया गया।
पीसांगन संघ की विभिन्न विद्यालयों करीब 170 स्काउट गाइड तथा 20 संघ संचालक मण्डल के समक्ष स्कार्फ पहनाकर शाब्दिक अभिनंदन करते हुए गजेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस की रात्री में स्टॉफ हट में एक कोबरा सर्प आ गया जिसको पुलिसमित्र टीम इंचार्ज अमित भट्ट व साँवरा शर्मा ने सूचना पश्चात तुरन्त त्वरित कार्यवाही करते हुए पहुँचकर कोबरा प्रजाति के 6 फ़ीट लम्बे कोबरा सर्प को बिना नुकसान पहुंचाये आसानी से पकड़कर स्काउट कैम्प के भागीदारों को सुरक्षित व निश्चिन्त किया । स्काउट मास्टर रजिन्द्र गौड़, देवीलाल, शिवराज, सुरेन्द्रसिंह, विष्णुदव रामदेव व 170 स्काउटो के मध्य अमित भट्ट ने मौजूद स्काउट, गाइड के सामने भारत मे पाये जाने वाले सर्पों की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी दी तथा बताया कि मुख्यतः चार प्रकार के सर्प ही बेहद जहरीले पाये जाते है जिसमें कोबरा प्रजाति के सर्प को कैम्प से रेस्क्यू किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सर्पों से सम्बंधित जानकारी पाकर सभी स्काउट बेहद खुश हुए व अमित भट्ट से कई प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएं शांत की । सचिव नंद किशोर वैष्णव ने भविष्य में भी स्काउट गाइड को इसी प्रकार सरीसृप प्रजातियों की जानकारी देने हेतु पुलिसमित्र टीम से अनुरोध किया व शिविर के निर्विघ्न सम्पन्न होने पर खुशी व्यक्त की ।
![]() |
Sitaram Gehlot |
No comments:
Post a Comment