रात्रि 9 बजे पुलिसमित्र टीम ने पहुचकर रेस्क्यू किया, 175 बच्चो समेत शिक्षकों में फैली दहशत को किया दूर
पुष्कर घाटी में स्काउट केम्प में 175 बच्चो के प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के दौरान टेंट के पास 6 फ़ीट लंबे कोबरा सांप को देखकर बच्चो समेत शिक्षक बेहद घबरा गए ।
जिसकी सूचना तुरन्त सांपो का जीवन बचाने में लगी टीम पुलिसमित्र के इंचार्ज अमित भट्ट को दी गई ।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिसमित्र कि रेपिड रिस्पॉन्स यूनिट के सदस्य सांवरा शर्मा इंचार्ज अमित भट्ट के साथ स्काउट केम्प पहुचे जहां मौजूद सहायक संचालन देवीलाल व शिवीराधिपति नंदकिशोर वैष्णव ने बताया कि कोबरा सर्प टेंट के पास बजे बिल में घुस गया है ।
बिना समय गंवाए पुलिसमित्र टीम मेम्बर्स ने बिल को खोदकर बिल में छुपे छः फ़ीट लंबे जहरीले कोबरा सांप को ढूंढ निकाला व बिना नुकसान पहुचाये कोबरा सर्प को रेस्क्यू कर लिया । मोके पर मौजूद बच्चो व शिक्षकों को सर्प के बारे में जानकारी दी व पर्यावरण संरक्षण हेतु सर्पों की उपयोगिता बताई जिसे उपस्थित सभी शिक्षकों व शिविरार्थियों ने सराहा व तालियों से स्वागत करके पुलिसमित्र टीम का आभार जताया ।
![]() |
Sitaram Gehlot |
No comments:
Post a Comment