Sunday, October 01, 2023

एज्यूकेशनल टूर पर निकले श्री कृष्णा स्कूल के बच्चो ने जाना राजस्थान का गौरवशाली इतिहास

साइंस पार्क, हवामहल, जलमहल, वैक्स म्यूजियम समेत आमेर फोर्ट, नाहर गढ़, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, बिरला मंदिर का किया  भृमण







पुष्कर। पुष्कर में वैसे तो छोटे मोटे कई स्कूल है परन्तु आधुनिक शिक्षा पद्धति द्वारा बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित श्री कृष्णा स्कूल का कोई सानी नही है । कम समय मे बेहतर शिक्षा द्वारा बच्चो का सम्पूर्ण विकास भारतीय संस्कारो द्वारा पुष्कर समेत बाहर भी अपनी विशिष्ठ पहचान बनाई है । 

विद्यार्थियों को भारत के गौरवशाली इतिहास व संस्कृति से परिचित करवाने हेतु समय समय पर विभिन्न टूर आयोजित किये जाते है । 

श्री कृष्णा स्कूल के विद्यार्थियों का हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय टूर स्कूल के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए जयपुर ले जाया गया। जहां विद्यार्थियों ने दर्शनीय स्थानों, ऐतिहासिक इमारतों एवं किलों, कठपुतली शो, संगीत, नृत्य, जयगढ़ किले, आमेर किले, जल महल, हवा महल, जंतर-मंतर, बिरला मंदिर, राजस्थान हस्तशिल्प एम्पोरियम सहित विभिन्न दर्शनीय व ऐतिहासिक स्थलों पर घूमकर शैक्षणिक व ऐतिहासिक जानकारी प्राप्त की साथ ही शानदार व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया । दल में 75 विद्यार्थियों के साथ 15 शिक्षक शामिल रहे। आमेर फोर्ट एवं जंतर-मंतर भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को गाइड ने इतिहास की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान बहुत सी ऐतिहासिक व वैज्ञानिक जानकारियों को हासिल की। विद्यार्थियों ने आमेर और जयगढ़ किला देखकर जयपुर के राजाओं की जानकारी ली। साइंस पार्क में तारामंडल में विद्यार्थियों ने पूरे ब्रह्मांड की जानकारी हासिल की जिसमें मंगल यान के विषय में जानकारी लेने के साथ ही अपने मन मे उठे सवालों के जवाब भी प्राप्त किये । जंतर मंतर में घूर विद्यार्थियों ने राजा जय सिंह द्वारा स्थापित सम जानकारी हासिल की। 

स्कूल की निदेशक श्रुति भट्ट ने बताया कि घूम घूम कर अर्जित किया हुआ ज्ञान आपके साथ जीवन भर रहता है । आयोजन का मुख्य उद्देश्य जयपुर व राजस्थान के पर्यटन उत्पादों तथा छात्रों को राजस्थान की समृद्ध हैरिटेज, संस्कृति व इतिहास के प्रति जागरुक करना रहा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को स्मारकों को साफ - सुथरा रखने और पर्यटन स्थलों के संरक्षण का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया। 

एज्यूकेशनल टूर पर स्कूल स्टाफ ज्योति चोपड़ा, निकिता सोनी , आरती वैष्णव, मनप्रीत कौर, भारती वैष्णव, कविता शेखावत, प्रियंका कुमावत, निहारिका पटेल, कांता सैनी, शालू जोशी, सीमा मेहरा समेत अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा ।

Sitaram Gehlot


No comments:

Post a Comment