Tuesday, October 03, 2023

घर-घर नए नल कनेक्शन व पानी सप्लाई को लेकर बासेलि सरपंच ने पीएचईडी सहायक अभियन्ता को दिया ज्ञापन



पुष्कर। पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बासेली में केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के तहत् ग्राम पंचायत बासेली के ग्रामीण वासी आज तक पीने के पानी को तरसने को मजबूर, बासेली सरपंच ओमप्रकाश पंवार ने बताया कि  ग्राम पंचायत बासेली में दो गांव आते हैं, बासेली गांव में पानी की टंकी बने लगभग 8 माह पूरे हों चूके है,दूसरी ओर गांव चावण्डिया में आज तक पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है, वही कई घरों के नल कनेक्शन तक नहीं हुए है, एक ओर केंद्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन के तहत् हुए बासेली गांव में  घर-घर नए नल कनेक्शन ओर पानी की टंकी से सप्लाई चालू नहीं की गई है तो दुसरी ओर चावंडिया गांव में पिछले 8 महीने पूर्व घर-घर नल कनेक्शन ओर पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था,लेकिन आज तक घरों में नल कनेक्शन और टंकी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया,जिसको लेकर आज पीएचडी विभाग सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द बासेली गांव में नए नल कनेक्शन के पानी के सप्लाई को शुरू करवाया जाए। 

ओर चावण्डिया गांव में जल्द टंकी का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाए ओर जिन घरों में अभी तक नल कनेक्शन नहीं हुए उनको भी जल्द नए नल कनेक्शन दिए जाए। जीससे ग्रामीण वासियों को जल्द पीने का पानी उबलब्ध हों सके।

Sitaram Gehlot


No comments:

Post a Comment