(अजमेर) संभागीय आयुक्त सी.आर. मीणा एवं पुलिस महा निरीक्षक लता मनोज कुमार ने विधानसभा क्षेत्र मसूदा का दौरा किया। इस दौरान उपखण्ड कार्यालय मसूदा में रिटनिर्ंग अधिकारी भरत राज गुर्जर ने क्षेत्र में की गई तैयारियों से अवगत कराया।
संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने स्वीप कार्यक्रम के दौरान उपखण्ड कार्यालय मसूदा में वोट वृक्ष की स्थापना की। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं राजीविका समूह की महिलाओं एवं विवेकानंद अकैडमी स्कूल मसूदा की ओर से बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया। साथ ही मतदान शपथ हस्ताक्षर अभियान का हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया ।
संभागीय आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक रेंज ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संदेश दिया। वहां पर उपस्थित महिलाओं को आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। साथ ही स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने लोकगीत गाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंधेरी देवरी की बालिकाओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत शानदार लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
इस दौरान कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक मसूदा राजेश कसाना, तहसीलदार मसूदा श्यामलाल आमेटा एवं उपखंड कार्यालय के विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment