पुष्कर। गणेश चतुर्थी स्वाति नक्षत्र तुला राशि पर चंद्रमा होने से पाताल लोक में भद्रा कालका निवास है।
पण्डित कैलाश नाथ दाधीच ने बताया कि गणेश चतुर्थी भद्रl के साए में 19 सितंबर सन 2023 भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी मंगलवार को इस बार गणेश चतुर्थी रहेगी 18 सितंबर सन 2023 सोमवार रात्रि 1:15 से भद्रा काल प्रारंभ होकर 19 सितंबर सन 2023 मंगलवार को दोपहर 1:44 तक भद्र का प्रभाव रहेगा ज्योतिष शास्त्र में वर्णित है कि कन्या तुला धन और मकर राशि पर चंद्रमा होने से भद्र का प्रभाव पाताल लोक में रहेगा मंगलवारी गणेश चतुर्थी अमंगल को दूर करके मंगलकारी रहेगी गणेश जी की पूजन करते समय कमल के पुष्प से अर्चना करने से पाताल लोक की भद्रा का प्रभाव लक्ष्मी की कृपा होकर घर परिवार में बिजनेस व्यापार में श्रेष्ठ प्रदान करती है लाल वस्तु का दान करने से मंगलवारी गणेश चतुर्थी का दुष्प्रभाव दूर होगा रक्त चंदन केसर से गणेश जी महाराज का गणेश सहस्त्र नामावली से अर्चना करने से मनोवांछित फल प्रधान प्रधान का फल मिलेगा गणेश जी के मनोकामना सफल करने के लिए गुड का मोदक मोतीचूर बेसन के लड्डू श्रीफल ऋतु फल गणेश मंत्र से चढ़ाने से सकल मनोरथ सिद्ध होते हैं सुगंधित पुष्प सुगंधित इत्र परफ्यूम गुलाब जल गुलाब इत्र से गणपति अत्यंत प्रसन्न होते हैं गणपति का अभिषेक पाताल के जल तीर्थ का जल समुद्र का जल पंचामृत अभिषेक करना सिंदूर माली पन्ना चढ़कर पोशाक पहनकर गणपति की दोपहर में 12:00 बजे अभिजीत मुहूर्त में आरती करके प्रसाद ग्रहण करना सर्वश्रेष्ठ बताया गया है पंडित कैलाशनाथ दाधीच पुष्कर राज।
![]() |
सीताराम गहलोत, पुष्कर |
No comments:
Post a Comment