(अजमेर) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडपुरा में गत शुक्रवार 1 सितम्बर को विधर्थियों को एपिरोक माइनिंग इंडिया लिमिटेड द्वारा स्कूल बैग का वितरण किया गया।
विद्यार्थियों को 202 बैग वितरित किए गए। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुहामी में भी विद्यार्थियों को 191 स्कुल बैग वितरित किए गए।
चंदना मुन्ग्रे ने बताया की उन्होंने भी सरकारी स्कूल से ही शिक्षा प्राप्त की है। स्वप्निल देशमुख ने कहा की छात्रों को शिक्षा ग्रहण कर देश के पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन अब्दुल कलाम की तरह देश का रोशन करना चाहिए।
दिलशाद खान ने बताया कि कैसे शिक्षा हमें और हमारे देश को सम्पन्न बनाने में सहयोग करती है और स्कूल में पढ़ रहे हैं बच्चे ही देश का आने वाला भविष्य है।
प्रिंसिपल मंजू यादव ने कार्यक्रम में आए सभी महमानो को धन्यवाद प्रेषित किया।
कार्यक्रम में मंच संचालन नरेंद्र सिंह गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में स्वप्निल देशमुख, दिलशाद खान, चंदना मुन्ग्रे, श्रीलक्ष्मी कुमार, अनूप हल्दर, राजकुमार पटेल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment