Saturday, September 09, 2023

राजस्थान मिशन 2030 : कृषि विभागीय स्तर पर सम्बन्धित हिधारकों से हुआ परामर्श



(अजमेर)  राजस्थान मिशन-2030 के सम्बन्ध में कृषि विभागीय स्तर पर सम्बन्धित हितधारकों से गहन परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


        कृषि विभाग की संयुक्त निदेशक आरती यादव ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रगतिशील किसानों, हितधारकों, कृषि उत्पादक संगठनों, कृषि आदान विक्रेताओं, कृषि विपणन संघ, कृषि संकाय से सम्बंधित छात्र-छात्राओं कृषि विद्वानों, कृषि अर्थ शास्त्रीयों द्वारा जिले में कृषि, उद्यान एवं कृषि विपणन क्षेत्र की कार्य योजना मिशन-2030 के लिए हितधारकों से सुझाव प्राप्त करना है।


         उन्होंने बताया कि कृषि आयुक्तालय के संयुक्त निदेशक कृषि (आदान) लक्ष्मण राम जाट के अनुसार प्राप्त सुझावों का विश्लेषण कर एक विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जाएग। परामर्श कार्यक्रम के दौरान उपनिदेशक उद्यान शिवजी राम कटारिया, उपनिदेशक कृषि आत्मा डॉ. कृष्ण गोपाल छीपा, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक, एनआरसीएसएस के वैज्ञानिक, उपनिदेशक एटीसी, प्रगतिशील कृषकों कृषि आदान आपूर्तिकर्ता, कृषि विद्यार्थी सहित 81 हितधारकों ने भाग लेकर अपने विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।

No comments:

Post a Comment