Monday, September 25, 2023

पुष्कर की छात्रा सृष्टि वैष्णव का अध्यापक लेवल 2 में हुआ चयन



पुष्कर। पुष्कर स्थित गायत्री शक्तिपीठ की छात्रा सृष्टि वैष्णव पुत्री डॉ. सुरेश वैष्णव का अध्यापक लेवल 2 विज्ञान- गणित विषय में प्रथम प्रयास में अच्छे अंकों के साथ चयन हुआ है। सृष्टि वैष्णव प्रारंभ से ही प्रतिभावान छात्रा रही है। 

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में गार्गी पुरस्कार, महाविद्यालय में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रतिभावान केंद्रीय छात्रवृत्ति आदि प्राप्त की है। 

इस अवसर पर शक्तिपीठ परिवार, पुष्कर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जनार्दन शर्मा , शिक्षाविद ठाकुर प्रसाद पाराशर, ज्योतिषाचार्य कैलाश दाधीच, समाजसेवी अरुण पाराशर, रामसखा आश्रम के महंत नंद शरण महाराज, नए रंग जी मंदिर के व्यवस्थापक सत्यनारायण रामावत, पार्षद कमल रामावत आदि गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

Sitaram Gehlot


No comments:

Post a Comment