Tuesday, September 12, 2023

पुष्कर : विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में बंद पड़े पुस्तकालय को खोलने कि मांग को लेकर किया प्रार्चाय का धेराव



पुष्कर। छात्र संघ अध्यक्ष हर्षित कुमावत ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय पुष्कर में छात्र छात्राओं की मांग पर महाविद्यालय की लाइब्रेरी को छात्रों के लिए खुलवाने के लिए तथा लाइब्रेरी से पुस्तकें आंवटित करवाने कि समस्या को लेकर महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या संध्या रैना का धेराव किया तथा लाइब्रेरी को पुनः खुलवाया।

इस दौरान विद्यार्थी परिषद के छात्रसंघ अध्यक्ष हर्षित कुमावत, नगर मंत्री शुभम गिरी, श्याम सुंदर कुमावत, दिव्या सैनी, सचिव कोमल राव,खुश कुमार, बादल परिहार,हिमाद्रि पाराशर, सुधीर प्रताप सिंह, प्रियंका सैनी, राधिका, स्नेहा गुर्जर, आदि अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

सीताराम गहलोत, पुष्कर  


No comments:

Post a Comment