Saturday, September 09, 2023

पुष्कर में सितंबर माह में राष्ट्रीय लोक अदालत तालुका विधिक सेवा समिति का हुआ आयोजन



पुष्कर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजमेर के निर्देशानुसार दिनांक 09.09.2023 को तालुका विधिक सेवा समिति पुष्कर में आयोजित हुई । 

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामें योग्य फौजदारी, सिविल, धन वसुली, बिजली, पानी, टेलीफोन आदि के कुल 1151 प्रकरण चिन्हित किये गये,जिनमें से कुल 536 प्रकरणों का राजीनामें के माध्यम से निस्तारण किया गया। 

लोक अदालत में 10 वर्ष पुराने लंबित 05 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति पुष्कर हेतु एक बैंच का गठन किया गया जिसमें राकेश कुमार आरजेएस, पुष्कर अध्यक्ष एवं उपखंड अधिकारी  निखिल पोद्धार सदस्य थे। 

लोक अदालत में एसबीआई बैंक की ओर क्षेत्रीय प्रबंधक पुल्लवी भी उपस्थित रही। लोक अदालत में अधिवक्ता पुरूषोतम जाखोटिया, सरफुदीन, संदीप पाराशर, एस. के. चौधरी, सुरेश कुमार नागौरा, फिरोज खान, मुकेश सुनारीवाल, बीरी रावत उपस्थित रहें।

सीताराम गहलोत, पुष्कर 


No comments:

Post a Comment