Tuesday, September 26, 2023

जलझूलनी एकादशी पर गणपति महोत्सव के दौरान थला मोहल्ला में गणेश जी की की हुई महाआरती



पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर में गणपति उत्सव की धूम मची रहि है, जगह जगह गलियों मोहल्लों में बाल गणेश  महोत्सव मनाया जा रहा है डांडिया नृत्य में बच्चे बड़े सभी रोज शाम को भजनों पर झूमे, तीर्थ पुरोहित राहुल पाराशर के द्वारा थला मौहल्ला में विराजमान गजानंद जी महाराज की महा आरती की गई । 

मुख्य यजमान  विष्णु प्रसाद , नटवर आलावत सपरिवार  आरती की गई  बिजेन्दर पाराशर, केशव पाराशर, गजेन्द्र पाराशर, कन्हैयालाल पाराशर, राहुल पाराशर  समस्त  भक्त  गण मौजूद रहे।

Sitaram Gehlot


No comments:

Post a Comment