(अजमेर) विधान सभा आम चुनाव-2023 के सम्बन्ध में प्रवर्तन एजेन्सियों के नोडल अधिकारियों की समन्वय बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विधान सभा आम चुनाव-2023 के सम्बन्ध में प्रवर्तन एजेन्सियों के नोडल अधिकारियों की समन्वय बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। इसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशो की अक्षरशः पालना की जाए। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार कार्यवाही हो। साथ ही निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण किया जाए।
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अनुज्ञेय एवं अवैधानिक व्यय के सम्बन्ध में चर्चा की गई। वैधानिक प्रावधानों के अनुसार राजस्थान विधान सभा चुनाव में वर्तमान खर्च सीमा 40 लाख रूपए है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, निर्वाचनों के संचालन नियमों एवं भारतीय दण्ड संहिता के महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी दी गई। व्यय प्रेक्षक, सहायक व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, उड़नदस्ता, स्थैतिक, निगरानी दल, विडियो निगरानी दल, लेखा दल एवं अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में आयकर विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर जांच की प्रक्रिया के बारे मेें विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शिकायत अनुवीक्षण नियन्त्रण कक्ष तथा कॉल सेन्टर की स्थापना के बारे में भी बताया गया। आबकारी विभाग के कार्यो की जानकारी दी गई। मीडिया, पेड न्यूज, विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं डाक मतपत्र की प्रक्रिया समझाई गई। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर रामप्रकाश शर्मा तथा नरेश कुमार ने प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, उप वन संरक्षक अभिमन्यु सहारण सहित प्रवर्तन एजेन्सियों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment