Tuesday, September 26, 2023

गौभक्त पाठक ने लिया राजऋषि समता राम जी महाराज का आशीर्वाद



पुष्कर।पुष्कर के युवा नेता व गौरक्षा दल के भुवनेश्वर(गुन्नु पाठक) ने आज जन्मदिन पर राजऋषि समता राम जी महाराज व सन्त धीरजराम जी महाराज का आशीर्वाद लिया, महाराज श्री ने माला साफा  पहनाकर व तलवार भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं, इस अवसर पर गौरक्षा दल के नरेंद्र सिंह राठौड़, आशुतोष शर्मा, रवि गुर्जर,नटवरसिंह,देवेन्द्र रावत, मेघराज सैनी,हरषु,रवि सिंह ,किशन,कमल,विष्णु सहित अनेक गौभक्त मौजूद थे।

Sitaram Gehlot


No comments:

Post a Comment