राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय कार्मिक की मृत्यु के उपरांत आश्रित द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन के 26 प्रकरणों में शिथिलता प्रदान की है। सीएम गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से मृतक आश्रित परिवारों को संबल मिल सकेगा।
सीएम गहलोत ने 23 प्रकरणों में आवेदन की विलंब अवधि में शिथिलन प्रदान करते हुए मृतक आश्रित परिवारों को राहत दी है। इसी प्रकार, 2 प्रकरणों में न्यूनतम आयु सीमा के साथ ही विलंब अवधि में शिथिलन प्रदान किया गया है। जबकि, 1 अन्य प्रकरण में अधि आयु सीमा तथा आवेदन प्रस्तुत करने की विलंब अवधि में शिथिलन दिया गया है। उक्त प्रकरणों में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यह षिथिलता प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बीते करीब 4 साल में अनुकम्पा नियुक्ति के 1380 प्रकरणों में शिथिलता प्रदान कर आवेदकों को राहत प्रदान की जा चुकी है। इस अवधि में 3821 मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्तियां भी दी गई हैं।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment