Thursday, September 28, 2023

रामलीला आयोजन से पूर्व हुआ बल्ली पूजन



पुष्कर । राम लीला मंचन के पूर्व पाराशर रामायण मंडल की ओर से ब्रह्म चौक में  ठाकुर प्रसाद पाराशर के सानिध्य में बल्ली पूजन किया गया। 


15 अक्टूबर से रामलीला आयोजन उससे पूर्व बल्ली पूजन, इस दौरान जितेंद्र राम  बैजनाथ पाराशर, दीनदयाल पाराशर राजकुमार पाराशर, रेशू पाराशर, मधुसूदन भाऊ एवं  विष्णु प्रसाद पाराशर रामलीला समिति से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

Sitaram Gehlot


No comments:

Post a Comment