(अजमेर) विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान मतदाताओं का प्रेरित करने के लिए मतदाता जागरूकता गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 को दृष्टिगत हुए स्थानीय भाषा में मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गीत प्रतियोगिता का आयोजन कर उच्च गुणवत्तापूर्ण लघु (एक से 2 मिनट समयावधि) ऑडियो वीडियो तैयार किए जाएंगे।
इसमें मतदाता प्रेरणा गीत, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मतदाता प्रक्रिया के गीत, मतदाता एप्स, वीएचए, इसीआई-सक्षम केवाईसी, सी-विजिल, 1950 आदि के गीत विशेष योग्यजन मतदाताओं को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर आधारित गीत तथा अन्य मतदान सम्बन्धी विषयों के गीत शामिल होंगी। इन विषयों पर स्थानीय तथा हिन्दी भाषा गीत प्रतियोगिता का सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजन होगा।
इस खबर को AYN Team ने
संपादित नहीं किया है, यह
खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार
प्रकाशित की गई है।
No comments:
Post a Comment