Thursday, September 21, 2023

अजमेर : सतर्कता समिति की बैठक आयोजित, 3 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

अजमेर जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गुरूवार को 3 प्रकरणों का निस्तारण कर राहत प्रदान की गई।



जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिला जन अभियोग एवं सतर्कता  समिति की बैठक में 10 प्रकरणों पर विचार विमर्श किया गया। सम्बन्धित विभागों द्वारा प्रकरणों के निस्तारण के लिए की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। इसमें 3 प्रकरण निस्तारित किए गए। आदर्श नगर के सुनिल कुमार गोयल के प्रकरण में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। गुलाबबाड़ी के मंयक यादव द्वारा अवैध संचालित समारोह स्थल पर कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया गया था। यह प्रकरण न्याय प्रक्रिया में विचाराधीन होने के कारण सर्तकता समिति द्वारा ड्रॉप किया गया। इसी प्रकार किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक द्वारा जुगलीपुरा सिरोंज में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। सम्बन्धित क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के कारण इन प्रकरणों को ड्रॉप किया गया।


     उन्होंने बताया कि गाडिया लौहारों के पुनर्वास से सम्बन्धित प्रकरण में अजमेर विकास प्राधिकरण को प्राप्त आवेदनों को भूखण्ड आवंटित करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति प्रशासन के सहयोग से की जा रही है। अजमेर विकास प्राधिकरण के नारेली के विभिन्न खसरों पर भी चर्चा की गई। योजना के लिए निर्धारित क्षेत्रफल का नियमानुसार पालन किया जाएगा। श्यामलाल मालावत के प्रकरण में लोहारवाड़ा में अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही की गई। पूरी तरह से अतिक्रमण हटाने की रिपोर्ट अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। नया घर उदयपुर कला सिलोरा में बिरदीचन्द के लिए प्रशासन द्वारा रास्ता दिलवाया जाएगा। आदर्श नगर नसीराबाद रोड से नाका मदार नगर रोड़ मार्ग पर अवैध अतिक्रमण को हटाने के पश्चात खाली भूमि पर अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा कब्जे में ली जाएगी। यहां बोर्ड लगाया जाएगा। क्षेत्र में नए अतिक्रमण रोके जाएंगे। नगर निगम, उपखण्ड अधिकारी एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की कमेटी के द्वारा समस्त व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।


     उन्होंने बताया कि चौसला में अतिक्रमण हटाने की रिपोर्ट विकास अधिकारी से ली जाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर कोई पट्टा जारी नहीं किया जाएगा। बुहारू रूपनगढ़ का अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यक  संसाधन विकास अधिकारी एवं स्थानीय सरपंच के साथ समन्वय स्थापित कर उपलब्ध कराए गए। इससे लगभग 60 बीघा का अतिक्रमण हटा दिया गया है। शेष अतिक्रमण भी हटाया जाएगा।


     इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र सिंह एवं परसाराम, जिला रसद अधिकारी राधेश्याम डेलु, उपखण्ड अधिकारी सुखाराम पिण्डेल, देवीलाल यादव, निखिल कुमार, शिवाक्षी खाण्डल, अंशुल आमेरिया एवं कमेटी के सदस्य सम्राट सरवर खान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इस खबर को AYN Team ने संपादित नहीं किया है, यह खबर राजस्थान सरकार के सुचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रेस रिलीज़ के अनुसार प्रकाशित की गई है।


No comments:

Post a Comment