पुष्कर। पुष्कर में 100 बेड नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु अजमेर विकास प्राधिकरण ने आवंटित की 30 बीघा भूमि: (5 हेक्टेयर) , पुष्कर के निकटवर्ती गांव नेडलिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र । सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चिकित्सालय भवन निर्माण हेतु वित्तीय बजट के साथ पुष्कर को जिला श्रेणी चिकित्सालय घोषित करने व मेडिकल कॉलेज से अटैच किए जाने का पत्र भेजकर की थी मांग।
पुष्कर तीर्थ नगरी में आम जन व तीर्थ यात्री पर्यटकों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं दिए जाने के उद्देश्य से स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्त्ता अरुण पाराशर गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व धर्मेंद्र राठौड़ अध्यक्ष राजस्थान पर्यटन विकास निगम से पुष्कर तीर्थ में उच्च स्तरीय सुविधा युक्त 100 बेड के नवीन चिकित्सालय और चीर घर हेतु अजमेर बाईपास रोड पर नेडलिया ग्राम के खसरा नंबर 364 रकबा 18.3 हैक्टेयर में से 5 हेक्टेयर यानी 30 बीघा भूमि आवंटन की मांग की थी, जिस पर जिला कलेक्टर अजमेर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उप खंड अधिकारी पुष्कर से प्रस्तावित भूमि के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने ग्राम नेडलिया की 30 बीघा भूमि (5 हैक्टेयर)को चिन्हित कर ग्राम पंचायत कानस से अनापत्ति प्रमाणपत्र सहित प्रकरण अजमेर जिला कलेक्टर को प्रेषित किया ।
जिस पर जिला कलेक्टर ने उक्त प्रस्ताव के आधार पर अजमेर विकास प्राधिकरण को 30 बीघा((5 हेक्टेयर) भूमि पुष्कर में सामुदायिक चिकित्सालय भवन निर्माण व चिर घर हेतु दिनांक 14 अगस्त 2023 को आवंटित कर दी। तत्पश्चात अजमेर विकास प्राधिकरण ने राजस्व रिकार्ड में भूमि अपने नाम कराने की प्रकिया के तहत भूमि का लगान तथा अंडरटेकिंग तहसीलदार पुष्कर को दे दी गई। तहसीलदार पुष्कर ने जिला कलक्टर के आदेश की पालना में आवंटित भूमि का राजस्व रिकार्ड में नामांतरण संख्या 503 अंकन कर जमाबंदी में नया खसरा नंबर 1515/364 रकबा 5 हेक्टेयर भूमि अजमेर विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज कर दी गई।
अजमेर विकास प्राधिकरण ने अपनी बोर्ड मीटिंग दिनांक 21/09/23 को नवीन चिकित्सालय भवन हेतु चिकित्सा अधिकारी पुष्कर एवं मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर के भूमि आवंटन आवेदन पर सर्व समत्ति से निर्णय लेते हुए 30 बीघा(5 हैक्टेयर )भूमि आवंटन के आदेश प्रदान कर दिए है।
पुष्कर तीर्थ नगरी में चिर अपेक्षित 100 बेड के नवीन चिकित्सालय के लिए हमारे द्वारा निरंतर भाग दौड़ कर आवंटन प्रकरण को जल्दी निस्तारण के लिए किए गए अथक प्रयास का नतीजा है कि आम जन के हितों के अनुरूप ही सही सुविधायुक्त अप्रोच जगह पर प्रयाप्त मात्रा में 30 बीघा(5 हैक्टेयर )भूमि का आवंटन हुआ है। इसके लिए अरुण पाराशर सामाजिक कार्यकर्ता सहित इस संघर्ष में शामिल सभी सहयोगी साथी बैजनाथ पाराशर,पार्षद सम्रता पाराशर ,ओम डोल्या,रवि बाबा, सरोज दगदी , उमा दगदी पुष्पा दायमा, शंभू चौहान,बाबू लाल दगदी, नारायण दायमा, पार्षद जय नारायण दगदी, भाग चंद दगदी, संजय दगदी, सरपंच कानस, व महेंद्र सिंह रावत कानस आदि है।
सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने बताया कि मुख्य मंत्री अशोक गहलोत व धर्मेन्द्र राठौड़ सहित जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, कमिश्नर ए डी ए श्रीनिधि बी टी , ए डी ए,सचिव, सलीम खान तथा उप खंड अधिकारी पुष्कर निखिल कुमार तहसीलदार पुष्कर संदीप चौधरी के साथ साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर अनुज पिंगोलिया, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सीएचसी पुष्कर डॉक्टर अभिजीत मिश्रा ,ए डी ए तहसीलदार आबिद खान, गिरदावर मनोज सेठी ,पुष्कर गिरदावर सत्यनारायण, पटवारी कानस ललित वैष्णव, पुष्कर तहसील बाबू नियाज, प्रवीण कश्यप आदि उन सभी का जिन्होंने इस पुनीत कार्य को त्वरित अंजाम तक ले जाने में भरपूर सहयोग किया हम हृदय से आभार और धन्यवाद करते है। जिनके अथक सामूहिक प्रयासों से पुष्कर तीर्थ नगरी को जन स्वाथ्य से जुड़ी चिर अपेक्षित अति महत्वपूर्ण स्वर्णिम सौगात मिल सकी है।
पुष्कर में 100 बेड नवीन चिकित्सालय के लिए कार्मिकों के नवीन पद राज्य सरकार ने गत दिनों स्वीकृत कर दिए उनमें से अधिकतर ने अपना पद भार भी ग्रहण कर लिया है। पाराशर ने कहा कि सभी की मुख्यमंत्री गहलोत व अध्यक्ष राजस्थान पर्यटन विकास निगम धर्मेन्द्र राठौड़ अब एक और महत्पूर्ण मांग है कि नवीन चिकित्सालय पुष्कर के भवन निर्माण के लिए वित्तीय बजट की स्वीकृति प्रदान कर पुष्कर जिला चिकित्सालय श्रेणी में कर्मोन्नत करवा इसे अजमेर मेडिकल कॉलेज से अटैच किया जावे जिससे पुष्कर तीर्थ सहित आस पास के 100 किलोमीटर क्षेत्र के निवासियों को चिकित्सा स्वास्थ्य से जुड़ी सभी स्तर की जांचे, विभिन्न बीमारियों के इलाज के विशेषज्ञ डाक्टरों की 24 घंटे सेवाओं का लाभ मिल सकें। पाराशर सहित स्थानीय लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हमारी मांग को स्वीकार कर जल्द पुष्कर चिकित्सालय को जिला अस्पताल श्रेणी का घोषित करेंगे।
![]() |
Sitaram Gehlot |
No comments:
Post a Comment