Tuesday, August 22, 2023

अजमेर : लैब टेक्नीशियन के पदनाम परिवर्तन से कैडर में खुशी की लहर, किया अतिरिक्त कार्य

लैब टेक्निशियंस ने ड्यूटी समय के अलावा अतिरिक्त कार्य करके सीएम गहलोत को कहा - थैंक यू सीएम सर 



(अजमेर) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लैब टेक्नीशियन संवर्ग की बहू प्रतीक्षित मांग पदनाम परिवर्तन को मंजूरी प्रदान करने पर लैब टेक्निशियंस ने ड्यूटी समय के अलावा अतिरिक्त कार्य करके प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घन्यवाद ज्ञापित किया है   


प्रदेश के चिकित्सा विभाग में अब (गज़ट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद) लैब टेक्नीशियन को मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, सीनियर टेक्निशियन को सीनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट, तकनीकी सहायक को टेक्निकल ऑफीसर व वरिष्ठ तकनीकी सहायक को लैब सुपरिटेंडेंट के पदनाम से संबोधित किया जाएगा 


संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप सिंह राठौड़ व पूर्व ज़िलाध्यक्ष चंद्रा राम चोपड़ा ने बताया की पदनाम परिवर्तन से कैडर में खुशी की लहर है व सीएम गहलोत के इस फैसले से सभी लैब टेक्नीशियन गौरान्वित महसूस कर रहे है 


शहर के जे एल एन चिकित्सालय व अन्य स्थानों पर कार्यरत लैब टेक्नीशियन नेमीचन्द राजोरिया, हीरा लाल कटारिया, दीपचंद शर्मा, देवेंद्र सेनी, राम सिंह, मनीष शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, भारती गोठवाल, भावना, अभिषेक जैन सहित कई लैब टेक्नीशियंस ने आज ड्यूटी समय के अलावा अतिरिक्त कार्य करके प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घन्यवाद ज्ञापित करते हुए एक सकारात्मक सन्देश दिया है 


No comments:

Post a Comment