(अजमेर) राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 15 अगस्त से सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश में आरम्भ होने वाले टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए आज विडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।
वीसी का आयोजन टीबी प्रशिक्षण केंद्र राजस्थान के निदेशक डॉ राजेश टेकचन्दानी की अध्यक्षता में किया गया।
गौरतलब है की वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा गया है, इसी क्रम में उक्त टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत हेल्थ वर्कर गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी, वार्ड स्तर पर जाकर सर्वे करेंगे और टीबी संभावित रोगियों की जांच करवाकर उनका इलाज आरम्भ करवाएंगे। इसी सम्बन्ध में आज वीसी का आयोजन किया गया।
वीसी में प्रदेश के समस्त जिलो के जिला क्षय रोग अधिकारी सहित जिला टीम ने भाग लिया।
वीसी में कमला नेहरु टीबी प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ राजेश टेकचन्दानी ने सभी जिला क्षय रोग अधिकारीयों को उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया।
बीकानेर चिकित्सा महाविद्यालय में स्थापित होगा इमरजेंसी मेडिसिन विभाग, सीएम गहलोत ने दी स्वीकृति
No comments:
Post a Comment