(अजमेर) 17 ज़िलों व भारतीय खेल प्राधिकरण जयपुर केंद्र के खिलाड़ियों सहित लगभग 260 प्रतियोगी कुल बारह वर्गों में रैंकिंग पॉइंट्स में वृद्धि हेतु अपने रैकेट्स के कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
सद्गुरू इंटरनेश्नल स्कूल के नवनिर्मित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के संसाधन युक्त टेबिल टैनिस हॉल में आज पहले दिन
ग्यारह व तेरह वर्ष आयु वर्ग के मुक़ाबले खेले गये जिस में अपने अपने आयू वर्ग में शाहजहॉं खान चूरू, भावित सिंह बिष्ट , आराना साहनी , मानविका सिंह , उत्कर्ष महावीर, नव्या यादव व आरव साहनी जयपुर, व भारतीय खेल प्राधिकरण जयपुर की मायरा राजपूत
सेमीफ़ाइनल तक का ही सफ़र तय कर पाये।
ग्यारह वर्ष आयू वर्ग बालक के फ़ाइनल मुक़ाबले में जय पुर के दक्ष सोनी ने उदयपुर के शौर्य डाँगी को व बालिका वर्ग के फ़ाइनल में जयपुर की आदिश्री दसौंधि ने जयपुर के आरव साहनी को हरा कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
तेरह वर्ष बालिका आयू वर्ग के फ़ाइनल मुक़ाबले में
राधिका सोनी जयपुर ने समृद्धि व्यास भारतीय खेल प्राधिकरण जयपुर को हराया।
वहीं बालक वर्ग के फ़ाइनल मुक़ाबले में जयपुर के आरव आचार्य ने हमशहरी तुषार रामचंदानी को 3-1 से हराकर विजय प्राप्त की।
पुरस्कार वितरण
हनीफ़ मुहम्मद पूर्व आई ए एस
जी के मिश्र प्राचार्य सद्गुरू इंटरनेशनल स्कूल
प्रवीण ओझा पूर्व खेल अधिकारी
देशबंधु दाधीच प्रशासनिक अधिकारी व
अनिल दुबे सदस्य
तकनीकी समिति
भारतीय टेबिल टैनिस संघ के आतिथ्य में हुआ
प्रतियोगिता के दूसरे दिन
15 वर्ग के मुक़ाबले खेले जायेंगे
No comments:
Post a Comment